Bihar News : पटना में जानलेवा हुई ठंड, हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक से चार की मौत, सात मरीज भर्ती

जिन मरीजों की मौत हुई, उनकी उम्र 52 से 67 साल के बीच थी. इनमें दो मरीज आइजीआइएमएस, एक पीएमसीएच व एक मरीज की मौत आइजीआइसी में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2022 9:21 AM

पटना. कोरोना के साथ ही ठंड से होने वाली अन्य समस्याओं का प्रकोप जारी है. लगातार पड़ रही सर्दी हाइ ब्लड प्रेशर और डायबिटीज रोगियों पर भारी पड़ रही है. बीते 24 घंटे के अंदर दो लोगों की मौत ब्रेन स्ट्रोक व दो की मौत हार्ट अटैक से हो गयी.

इनमें तीन पुरुष व एक महिला शामिल है. जिन मरीजों की मौत हुई, उनकी उम्र 52 से 67 साल के बीच थी. इनमें दो मरीज आइजीआइएमएस, एक पीएमसीएच व एक मरीज की मौत आइजीआइसी में हुई है.

इसके अलावा तीनों अस्पतालों में कुल सात ब्रेन स्ट्रोक व हार्ट अटैक के मरीजों को भर्ती किया गया है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम ठंड के कारण गोपालगंज निवासी 59 वर्षीय शत्रुघ्न अचानक बेहोश होकर बेड से गिर पड़े.

परिजन उन्हें आइजीआइएमएस लेकर पहुंचे, जहां रात में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसी तरह आइजीआइसी में बक्सर के रहने वाले नारायण मिश्रा के 67 वर्षीय पिता की को हार्ट अटैक आया. बेटे ने बताया कि उनकी आंखों में धुंध छाने लगी. पहले परिजन एक निजी अस्पताल लेकर गये, जहां ब्लड प्रेशर और डायबिटीज दोनों बढ़ा हुआ था.

दो घंटे बाद उनके शरीर में लकवा मार दिया, परिजन आइजीआइसी लेकर आये हालांकि दो दिन इलाज हुआ, लेकिन बाद में मौत हो गयी. कमोबेश यही स्थिति बाकी अन्य दोनों मरीजों के साथ देखने को मिली.

Next Article

Exit mobile version