Bihar News: बिहार को एक और फोरलेन की सौगात, बगहा से पिपरा तक सड़क का होगा निर्माण
Bagaha News: बगहा से पिपरा तक फोरलेन सड़क को मंजूरी मिल गई है. इस फोरलेन के निर्माण से बड़े शहरों से पश्चिम चंपारण की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी. पर्यटकों को VTR तक आना और भी आसान हो जाएगा.
Bihar News: केंद्रीय परिवहन एवं सड़क निर्माण मंत्रालय ने बिहार को एक और बड़ी सौगात दी है. विभाग ने बगहा से पिपरा तक फोर लेन सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी है. इस फोर लेन सड़क के निर्माण से बेहतर कनेक्टिविटी होगी. इससे VTR में आने वाले पर्यटकों को काफी फायदा होने वाला है. लोगों को VTR पहुंचने में काफी आसानी होगी. जानकारी के अनुसार, इस फोरलेन सड़क का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण के तहत बेतिया से बगहा तक और दूसरे फेज में बेतिया से पिपरा तक फोरलेन का निर्माण किया जाएगा. केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने इसको लेकर बताया कि परियोजना की मंजूरी के बाद डीपीआर तैयार किया जा रहा है.
फोरलेन के साथ पुल का भी होगा निर्माण
फोरलेन के निर्माण के बाद पश्चिम चंपारण की कनेक्टिविटी और भी मजबूत हो जाएगी. वहीं दूसरे चरण में छपवा से रक्सौल तक फोर लेन सड़क निर्माण की भी योजना बनाई गई है. सड़क निर्माण के साथ साथ बगहा से उत्तर प्रदेश के जटहा के बेलवानिया तक नए पुल का भी निर्माण किया जाएगा. इस पुल के निर्माण से पिपरासी, मधुबनी जैसे प्रखंडों के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव होगा. दरअसल, बगहा विधायक राम सिंह और केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने इस परियोजना के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से मुलाकात की थी.
तेंदुआ ने किसानों को किया जख्मी
इधर बीते मंगलवार को बगहा के वीटीआर से भटककर तेंदुआ नदी के रास्ते रिहायशी क्षेत्र धनहा थाने के वंशी टोला सरेह में पहुंच गया. स्थानीय हरेराम यादव व सुनाश यादव दोनों भाइयों के पालतू कुत्ते पर तेंदुए हमला बोल दिया. शोरगुल पर बचाव में पहुंचे किसानों को बुरी तरह जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना धनहा पुलिस व वन विभाग को दी. वन विभाग की तीन टीमें मौके पर पहुंचीं. बगहा के रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर तेंदुए के पगमार्क मिले हैं. उसको ट्रैक करने के लिए वन विभाग की टीम को लगाया गया है.