बिहार: नालंदा में गहरे बोरवेल में गिरा मासूम शिवम, सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चल रहा प्रयास

Bihar News: बिहार के नालंदा में गहरे बोरवेल में चार साल का मासूम गिर गया है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पटना से NDRF और SDRF की टीम को भेजा गया है. खेलने के दौरान 4 साल का बच्चा गहरे बोरवेल में गिरा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2023 1:13 PM
an image

Bihar News: बिहार के नालंदा में गहरे बोरवेल में चार साल का मासूम गिर गया है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पटना से NDRF और SDRF की टीम को भेजा गया है. यह नालंदा पहुंची है. खेलने के दौरान 4 साल का बच्चा गहरे बोरवेल में गिरा है. बच्चे की पहचान डोमन मांझी के पुत्र शिवम मांझी के रूप में हुई है. शिवम मांझी के साथ खेल रहे दूसरे बच्चे ने इस घटना की जानकारी माता-पिता को दी. इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना मिली. फिलहाल, प्रशासन बच्चे को निकालने के प्रयास में जुटा है. इसे जेसीबी से निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया गया है.

बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए बचाव कार्य जारी

बताया जा रहा है कि बोरवेल करीब 150 फिट गहरा है. लेकिन, बच्चा 50 से 60 फिट पर फंसा है. टॉर्च के माध्यम से बच्चा दिख रहा है. उसके रोने की आवाज भी लगतार आ रही है. पटना से NDRF और SDRF की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है. स्थानीय थाना की पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद है. इस मामले में डीएम शशांक शुभंकर ने बताया है कि शुभम कुमार को बोरवेल से निकालने के लिए बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. बचाव कार्य लगातार जारी है. दो जेसीबी की मदद से बगल में खुदाई कर बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास हो रहा है. मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार पहुंचे हैं. साथ ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है.

Also Read: बिहार: पति को बर्थडे के बहाने पोल्ट्री फॉर्म पर बुलाया, फिर प्रेमी के साथ मिलकर 5 बच्चों की मां ने की हत्या
घटना से इलाके में मचा हड़कंप

मौके पर जिला आपदा शाखा प्रभारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि कैम्प कर अपनी देख-रेख में बचाव कार्य करा रहे हैं. मौके पर मेडिकल टीम भी मौजूद है. मेडिकल टीम ऑक्सीजन सुविधा के साथ स्थल पर है. बोरवेल में बच्चे को पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन दिया जा रहा है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. सभी बच्चे के सुरक्षित बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही भगवान से कामना कर रहे हैं कि बच्चा सुरक्षित रहे और उसे जल्द बाहर निकाल लिया जाए.

नगर पंचायत नालंदा के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि यहां के किसान ने बोरिंग के लिए यह बोरवेल बनाया था. हालांकि, यहां बोरिंग नहीं लग पाया. इसके बाद वह दूसरे जगह बोरिंग लगाने में जुट गए. इसके बाद इस बोरबेल को बंद नहीं किया गया. इसके कारण ही आज यह बड़ा हादसा हुआ है और चार साल का मासूम खेलने के दौरान बोरिंग में गिर गया है.

Also Read: बिहार: उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, जानें कितने विषयों में होगी बहाली

इधर, बच्चे के परिवार में हाहाकार मचा है. बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है. कई वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

यह पूरा मामला नालंदा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि बोरवेल में बच्चा 40 से 50 फीट अंदर पर अटका है. इसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई है. प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीण भी बच्चे को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचते ही बचाव कार्य में जुट गई है. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए खुदाई जारी है. बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचा दिया गया है.

जिला प्रशासन के कई अधिकारी रेस्क्यू अभियान में जुटे

बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चा अपनी मां के साथ बोरवेल के बगल वाले खेत में गया था. बच्चे की मां खेत से सब्जी तोड़ने लगी. वहीं, बच्चा दूसरे बच्चों के साथ खेलने लगा. वह खेलते-खेलते ही बोरवेल में गिर गया. बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुटे है. दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रेस्क्यू अभियान जारी है. इसके लिए तीन जेसीबी मशीन को लगाया गया है. जिला प्रशासन के कई अधिकारी रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए है. इस घटना को लेकर सीलाव प्रखंड के सीओ शंभू मंडल ने बताया कि जिला स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सीईओ ने जानकारी दी है कि बच्चा 40 से 50 फीट अंदर पर अटका हुआ है.

Exit mobile version