Bihar News: बिहार के हर घर पहुंचेगी मुफ्त दवाइयां, सीएम नीतीश ने 109 औषधि वाहनों को किया रवाना

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 दिसंबर दिन गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. ये वाहन बिहार के हर घर तक पहुंचेंगे.

By Abhinandan Pandey | December 12, 2024 1:02 PM

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 दिसंबर दिन गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. ये वाहन बिहार के हर घर तक पहुंचेंगे. जिससे निःशुल्क औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरी आएगी.

बता दें कि सीएम नीतीश ने कुल 109 मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस योजना के माध्यम से पंचायत स्तर तक लोगों को निःशुल्क औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी जाएगी. इस योजना से बड़े स्तर पर शहरी एवं ग्रामीण लोगों को लाभ पहुंचेगा.

दो स्तर पर पहुंचाई जाएंगी दवाइयां

इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वागत विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हरित पौधा भेंटकर किया. इन मुफ्त औषधि वाहनों को प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर संचालित किया जाएगा. 38 जिला मुख्यालयों से प्रखंड मुख्यालय तक 38 मुफ्त औषधि वाहन चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं बाकी बचे वाहनों को प्रखंड से पंचायत स्तर तक चलाया जाएगा.

Also Read: 400 करोड़ की लागत से विकसित होगा बिहार का यह क्रिकेट स्टेडियम, 40 हजार होगी दर्शक क्षमता

पंचायत स्तर तक पहुंचेंगी दवाइयां

पहले स्पर पर जिला औषधि केंद्र से स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयां पहुंचाई जाएंगी. वहीं द्वितीय स्तर पर प्रखंड से पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयां पहुंचेंगी. इस कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version