अगर आप भी मोबाइल में अपनी प्राइवेट तस्वीर रखते हैं तो सतर्क हो जाइये. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से प्राइवेट फोटो के नाम पर ब्लैकमेलिंग की एक घटना सामने आ रही है. एक युवक ने अस्पताल संचालक को उसकी पत्नी की प्राइवेट फोटो वायरल करने का डर दिखाकर 5 लाख रुपए ऐंठ लिये. अब उसकी पत्नी भी 10 लाख रूपए मांग रही है. दरअसल, 3 साल पहले अस्पताल संचालक की पत्नी का मोबाइल खराब हो गया था. उसने मोबाइल बनवाने के लिए एक युवक को दिया जो उसके वहां बतौर स्टाफ काम करता था. स्टाफ ने उस मोबाइल से संचालक की पत्नी के प्राइवेट फोटोज निकाल लिए. उन फोटोज को वायरल करने का डर दिखाकर पहले उसने संचालक से 5 लाख रुपए लिए. अब युवक की पत्नी भी इसमें शामिल हो गई है और उसने अपने पति से एक कदम आगे बढ़ते हुए 10 लाख की मांग कर दी है. पैसे नहीं देने पर प्राइवेट फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दे रही है.
मामला मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है. अस्पताल के संचालक रवि प्रकाश ने 4 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई है. पटना के कंकड़बाग में रवि प्रकाश का अस्पताल है. जिसमें उसके 3 पार्टनर हैं. उसके एक पार्टनर ने ही मुजफ्फरपुर के संगम चौक निवासी अमित को बतौर स्टाफ अस्पताल में रखा था. मुजफ्फरपुर से होने के कारण अमित और रवि के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी.
Also Read: बिहार: पार्टी करने निकला था युवक, कुछ ही घंटों बाद मिला मृत, घर से बुलाकर ले गए थे तीन लड़के
इस मामले में अस्पताल संचालक रवि प्रकाश का कहना है कि 3 साल पहले उसकी पत्नी का मोबाइल गिर जाने की वजह से खराब हो गया था. उसने मोबाइल बनवाने के लिए अमित को दिया. मोबाइल में रवि की पत्नी की कुछ प्राइवेट फोटोज थे. मोबाइल ठीक होने के बाद अमित ने रवि की पत्नी की तस्वीर मोबाइल से अपने पास रख लिया और फोन लौटा दिया. इसके बाद से ही वह ब्लैकमेल कर रहा है. अब तक वह करीब 5 लाख रुपए ले चुका है. अब उसका लालच और बढ़ता जा रहा है. 1 अप्रैल को अमित की पत्नी ने फोन कर 10 लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद रवि ने 4 अप्रैल 2023 को ब्रह्मपुरा थाने में केस दर्ज करवाया है.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए ब्रह्मपुरा थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि अस्पताल संचालक ने ब्लैकमेलिंग को लेकर आवेदन दिया है. 4 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आवेदन के साथ एक पेन ड्राइव भी है, इसमें अमित और रवि के बीच की बातचीत की रिकॉर्डिंग है. रिकॉर्डिंग को सुनकर भी मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. मामला आपसी विवाद का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.