14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: स्कूल में भूगोल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, मधुबनी पेंटिंग से बने सुंदर वस्तुओं ने सभी का जीता दिल

Bihar News: पटना के बेली रोड स्थित स्कूल में गुरुवार को भूगोल प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों ने हिस्सा लिया और कई तरह के मॉडल को बनाया. इस दौरान मधुबनी पेंटिंग से बने सुंदर वस्तुओं ने सभी का दिल जीत लिया.

Bihar News: पटना के बेली रोड स्थित कार्मेल हाई स्कूल में गुरुवार को भूगोल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत भूगोल क्लब के सदस्यों द्वारा प्राचार्य सिस्टर एम. मृदुला एसी के मार्गदर्शन में सुबह 10:30 बजे से की गई. यह प्रदर्शनी जीआईएस, जीपीएस आदि जैसे रिमोट सेंसिंग के माध्यम से वर्तमान तंत्र के लिए कार्यशील मॉडल के माध्यम से पृथ्वी की व्याख्या के विषय पर आयोजित की गई थी. इस प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा बनाए गए कई आकर्षक मॉडल ,चार्ट तथा ज्ञानवर्धक पोस्टर लगे हुए था. मुख्य आकर्षण के रूप में हाइड्रो इलेक्ट्रिक डैम, स्पेस पॉल्यूशन, सोलर सिस्टम, ब्लैक होल, मिट्टी की विभिन्न परतें, भू आकृतियां, ड्रिप इरिगेशन, एरियल फोटोग्राफी आदि थे. ज्यादातर मॉडल वर्किंग थे, जिसमें अभिभावक विशेष रुचि ले रहे थे. क्षेत्रीय भूगोल में बिहार की समृद्ध कला और संस्कृति पर प्रकाश डाला गया था. मधुबनी पेंटिंग से बनी सुंदर वस्तुओं ने सभी का मन मोह लिया. प्राचार्या सिस्टर मृदुला ने इस सफल प्रदर्शनी हेतु छात्राओं और संबंधित शिक्षिकाओं को बधाई दी.

Geography Exhibition was organized in the campus of Carmel High School, Patna on October 19, 2023. It was organized by the members of Geography Club under the guidance of Principal Sister M. Mridula AC from 10:30 am. m to 1 am. M. The topic was, “Explaining the Earth through working models for current mechanisms through remote sensing like GIS, GPS etc.” Some of the working models were, “Solar System”, “Black Holes”, “Atmosphere”, “Earth’s Geology”. -Shapes”, “Ozone depletion”, “Aerial photography” and “Drip irrigation”. The regional geography related to various arts and culture of Bihar has also been depicted. These models showcased the creativity and innovation of the students. The integrated knowledge of Geography was presented through the students’ ingenious abilities and immense originality through their models. The exhibition was informative and informative showcasing the knowledge and skills of the students.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें