बिहार: चलती ट्रेन से उतरना पंचायती राज पदाधिकारी को पड़ा महंगा, कट गए दोनों पैर
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में स्थित दलसिंहसराय के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार ट्रेन से गिर गए. इसके बाद इनके दोनों पैर कट गये. घायल को नाजुक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आइजीआइएमएस पटना रेफर किया गया.
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में स्थित दलसिंहसराय के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार ट्रेन से गिर गए. इसके बाद इनके दोनों पैर कट गये. घायल को नाजुक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आइजीआइएमएस पटना रेफर किया गया. बताया जाता है कि शनिवार को विभागीय बैठक में भाग लेने के लिए वह मुजफ्फरपुर के मुसहरी के कन्हौली गांव से दानापुर-जयनगर इंटरसिटी पकड़ कर समस्तीपुर आ रहे थे.
ट्रेन से उतरने के दौरान हादसा
समस्तीपुर पहुंचने के दौरान भोला टॉकीज गुमटी के पास ट्रेन की धीमी रफ्तार को देखते हुए वहीं पर उतरने की कोशिश में लगे. हालांकि, इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गये. जिससे उनके दोनों पैर कट गये. घटना को देखते ही वहां पर हो-हल्ला मचने लगा. इसके बाद आसपास के लोग जुट गये और उन्हें सदर अस्पताल में रेलवे, स्थानीय पुलिस की मदद से भर्ती कराया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. घटना में उनके दोनों पांव कट गये हैं. घायल की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है.
Also Read: बिहार: बेटी की छठी मनायी और पति-पत्नी ने नदी में कूदकर दे दी जान, नवजात को पुल पर ही छोड़कर की खुदकुशी
घायल की स्थिति गंभीर
यह इंटरसिटी एक्सप्रेस दानापुर से जयनगर जा रही थी. इसी दौरान BPRO ट्रेन की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि यह मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के रहने वाले है. यह भी बताया गया है कि संजय कुमार मुजफ्फरपुर से अक्सर आना जाना करते थे. शनिवार को भी वह विभागीय बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे थे. लेकिन, वह ट्रेन की चपेट में आ गए. इसके बाद फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
Also Read: बिहार: पूर्णिया के बनमनखी की मुख्य पार्षद की गाड़ी पर गोलीबारी, ड्राइवर ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़वाया