Bihar News: बिहार के नवादा जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर में एक लड़की को सांप ने काट लिया. इस दौरान वह मंदिर में पूजा कर रही थी. मालूम हो कि सावन का महीना चल रहा है. इस महीने में भक्त भगवान की पूजा करते है. वहीं, सावन के महीने में बारिश भी खूब होती है. फिलहाल, राज्य में मानसून सक्रिय है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से कई इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है. वर्षा के दिनों में सांप के बिलों में पानी भर जाता है. ऐसे में सांप अपने बिल से बाहर आ जाते है.
राज्य में सर्पदंश के मामलों में इजाफा हुआ. कई जिलों से लोगों को सांप के काटने की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के सोमनाथ मंदिर का है. यहां पेड़ के पास पूजा करने के दौरान लड़की को सांप ने काट लिया. इसके बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में लोगों के लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के क्रम में इसकी मौत हो गई. मृतका नेमदारगंज थाना क्षेत्र के राजा देवर गांव की रहने वाली है. इसकी उम्र करीब 18 साल थी. मृतका के पिता का नाम अजय राजवंशी है.
मृतका के परिजनों ने बताया कि वह सोमवारी का व्रत खोलने के लिए मंदिर गई थी. मंदिर के बाहर पेड़ में वह जलाभिषेक कर रही थी. उसे इस दौरान पेड़ में मौजूद सांप ने काट लिया. इसके बाद लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन मृतका के शव को अपने साथ घर लेकर चले गए. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है.
Published By: Sakshi Shiva