Bihar News: बिहार की बेटी का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में चयन हुआ है. आपको बता दें कि जमुई जिले की अंजनी कुमारी जेवलीन थ्रो प्रतिस्पर्धा 2023 में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही है. इसके लिए वह सबसे पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर, पटियाला का हिस्सा बनेगी. यहां वह एक अप्रैल से 31 जुलाई 2023 तक एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप,एशियन गेम्स और वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के लिए तैयारी करेंगी. मालूम हो कि अंजनी के अलावा 14 और खिलाड़ियों का अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं के लिए चयन हुआ है.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि अंजनी कुमारी बिहार की एक प्रतिभावान खिलाड़ी है और भविष्य में इस खिलाड़ी से बिहार को बहुत उम्मीद है . अभी हाल ही में बैंगलुरु में सम्पन्न हुए इंडियन ग्रांड प्रिक्स में सीनियर वर्ग श्रेणी में अंजनी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का मान बढ़ाया है. बता दें कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और राज्य सरकार की ओर से हमेशा इन्हें प्रोतसाहित किया जाता है. इन्हें प्रशिक्षित भी किया जाता है. वहीं, अंजनी भी लगातार मेहनत करती है. इसका परिणाम अब सभी के बीच भी है. रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि यह बिहार के अन्य खिलाड़ियों का भी मनोबल ऊंचा करेगा.
Also Read: IPL में भोजपुरी कमेंट्री ने बना लिया बड़ा फैन बेस, रवि किशन का ‘लपेट लिहिस’ रिएकश्न हो रहा वायरल
महानिदेशक ने बताया कि 1 अप्रैल से लेकर 31 जुलाई 2023 तक पटियाला में चलने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में देश के 14 अन्य खिलाड़ियों के साथ अंजनी कुमारी को सरकार की ओर से विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. अंजनी कुमारी की सफलता पर सभी खुश है. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, विभाग की सचिव बन्दना प्रेयषी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक, रवीन्द्रण शंकरण और निदेशक पंकज राज ने अंजनी कुमारी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं है.