बिहार: किसानों को सरकार देगी लाखों का अनुदान, इस फल का बाग लगाने पर मुफ्त में मिलेंगे पौधे, यहां से करें आवेदन
Bihar News: बिहार में राज्य सरकार द्वारा लगातार बागवानी खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके तहत आम के बाग लगाने वाले किसानों को मुफ्त में पौधा दिया जा रह है. इन पौधों की देखभाल के लिए किसानों को अनुदान देने का भी फैसला किया गया है.
Bihar News: बिहार में राज्य सरकार द्वारा लगातार बागवानी खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके तहत आम के बाग लगाने वाले किसानों को मुफ्त में पौधा दिया जा रह है. इन पौधों की देखभाल के लिए किसानों को अनुदान देने का भी फैसला किया गया है. इसके लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभुकों का चयन किया जायेगा.
सघन बागवानी मिशन योजना के तहत मिलेगा लाभ
किसानों को आम का बगीचा लगाने व पौधों की देखभाल के लिए 50 हजार रुपये दिए जायेंगे. इस तरह कई किसानों सरकार की ओर से लाखों रूपये मिलने वाले है. 50 हजार कि राशि किसानों को तीन किस्तों में दी जायेगी. पहले साल में 60 फीसदी यानी 30 हजार, दूसरे वर्ष में 10 हजार एवं तीसरे वर्ष में 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा. हालांकि, यह राशि किसानों को तभी दी जायेंगी जब पौधे 80 से 90 प्रतिशत सुरक्षित होंगे. सघन बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को यह लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा प्रदेश सरकार केले व अमरूद के बाग लगाने पर भी सब्सिडी दे रही है. अधिक जानकारी के लिए किसान उद्यानिकी विभाग के वेबसाइट पर जा सकते हैं. साथ ही नजदीकी उद्यान विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं.
Also Read: बिहार: 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 30 पदों पर होगी बंपर बहाली, यहां जाने पूरी डिटेल
विभिन्न फसलों के लिए लक्ष्य तय
मुख्यमंत्री बागवानी मिशन व राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत विभिन्न फसलों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत आम 20 हेक्टेयर, अमरूद पांच हेक्टेयर, लीची पांच हेक्टेयर व औषधीय पौधा 10 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसी प्रकार राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत आम 18 हेक्टेयर, टिशू कल्चर केला 10 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.
ऐसे करें आवेदन
किसान अपनी जमीन पर आम, केला व अमरूद का बाग लगाना चाहते हैं. तो, उद्यानिकी विभाग के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए “हॉर्टिकल्चर बिहार गवर्नमेंट आइएन लिंक पर जाना होगा. इसके लिए किसान के पास किसान पंजीकरण, वर्तमान जमीन रसीद, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व बैंक पासबुक होना जरूरी है.