Bihar News : दूल्हा कर रहा था हनीमून की तैयारी, दुल्हन हो गयी बॉयफ्रेंड के साथ फरार

पत्नी के भाग जाने की खबर के बाद पति सदमे में है. वहीं दोनों परिवार कहने सुनने की स्थिति में नहीं हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 5:15 PM

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के मुशहरी में नवविवाहित जोड़े का वैवाहिक जीवन शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. जानकारी के अनुसार दूल्हा अपनी पत्नी के साथ हनीमून की तैयारी कर रहा था, इधर दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. पत्नी के भाग जाने की खबर के बाद पति सदमे में है. वहीं दोनों परिवार कहने सुनने की स्थिति में नहीं हैं.

कोरोना के कारण टालना पड़ा था हनीमून

जानकारी के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के बाद मुजफ्फरपुर के मुशहरी निवासी इस युवक की शादी शहर के अखाड़ाघाट की रहने वाली युवती के साथ हुई. नवविवाहित जोड़े अभी हनीमून की तैयारी ही कर प्लान कर रहे थे कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ गयी. हनीमून पर जाने का कार्यक्रम टाल दिया गया. हनीमून टल जाने के बाद पत्नी मायने जाने की जिद करने लगी. फिर तय हुआ कि संक्रमण की रफ्तार कम होने तक वो अपनी मायके घूम आये. इसी दौरान अपनी प्रेमी के साथ वो फरार हो गयी.

पति के बयान पर मामला दर्ज, पुलिस कर रही तलाश

पुलिस को दिये आवेदन में पति ने कहा है कि मुझे ससुरालवालों ने उसके भागने की सूचना दी है. यहां आने के बाद अपने स्तर से छानबीन की, तो पता चला कि शादी के पहले ही उसका सीतामढ़ी स्थित रुन्नीसैदपुर इलाके के मुकेश कुमार नामक युवक से अफेयर चल रहा था. शादी के बाद भी दोनों के बीच मोबाइल पर अक्सर लंबी बातचीत होती थी. युवक को आशंका है कि उसकी पत्नी मुकेश के साथ ही कहीं चली गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीच कर रही है. पति के आदेन पर सनहा दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version