14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डॉक्टर की प्रॉपर्टी की देखभाल कर रहे गार्ड का मर्डर, दूसरा पहरेदार रहस्यमय तरीके से गायब

Bihar News: बिहार में एक प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ की प्रॉपर्टी की देखभाल कर रहे गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, दूसरा गार्ड रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है. फिलहाल, बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ की प्रॉपर्टी की देखभाल कर रहे गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, दूसरा गार्ड रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है. फिलहाल, बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि हत्या की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामला जिले के अहियारपुर थाना क्षेत्र के संगम घाट के समीप का है, जहां अपराधियों ने गार्ड के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों गार्ड एक ही रूम में सोते थे. आसपास के लोगों ने जब कमरे में झांक कर देखा तो एक गार्ड की लाश पड़ी हुई थी. वहीं, लोगों को दूसरा गार्ड नजर नहीं आया. लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: बिहार: रोड किनारे पूड़ी-जलेबी खा रहा था आदमी, चोरों ने कार का शीशा तोड़ उड़ा लिया 10 लाख, जानें पूरा खेल
जांच के बाद होगा मामले का खुलासा

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है. घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में है. डीएसपी राघव दयाल ने मामले में जानकारी दी है कि डॉक्टर की प्रॉपर्टी की देखरेख कर रहे गार्ड की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस हर बिंदु से मामले की जांच में जुटी हुई है. डीएसपी ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है. गौरतलब है कि पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार में महादेव का ऐसा शिव लोक, जहां केवल छह महीने ही पूजा कर पाते हैं भक्त, जानें इस शिव धाम का अद्भुत रहस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें