Loading election data...

Bihar News: हर दिन पांच से आठ बच्चे आ रहे अस्पताल, 10 दिनों में 89 बच्चे वायरल बुखार के भर्ती

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में वायरल बुखार से पीड़ित हो रहे बच्चों में अब ब्रोंकाइटिस नहीं मिल रहा है. पिछले दस दिनों में अस्पताल में भर्ती हुए 89 बच्चों में से एक भी बच्चे में ब्रोंकाइटिस की पुष्टि नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2021 11:32 AM

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में वायरल बुखार से पीड़ित हो रहे बच्चों में अब ब्रोंकाइटिस नहीं मिल रहा है. पिछले दस दिनों में अस्पताल में भर्ती हुए 89 बच्चों में से एक भी बच्चे में ब्रोंकाइटिस की पुष्टि नहीं हुई है. डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि अब जो भी बच्चे आ रहे हैं, उनमें सामान्य बुखार ही हो रहा है. बताया कि वायरल बुखार व ब्रोंकाइटिस से स्वस्थ हुए बच्चों की देखभाल करना सात दिनों तक बहुत जरुरी होता हैं.

अगर उनका देखभाल नहीं हुआ तो फिर से वायरल बुखार होने की संभावना बनी रहती है. आमतौर पर वायरल फीवर मौसम के बदलने पर प्रतिरक्षा तंत्र के कमजोर होने पर होता है. प्रदूषण के कारण दूषित वायु में मौजूद सूक्ष्म कणों का शरीर के भीतर जाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी वायरल बुखार के कारण होते हैं.

छह बच्चों को स्वस्थ होने के बाद भेजा घर, 31 भर्ती हुए

वायरल बुखार के 92 बच्चों का इलाज एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में चल रहा है. इसमें एसकेएमसीएच में 67 व केजरीवाल अस्पताल में 25 का इलाज चल रहा है. एसकेएमसीएच में पिछले 24 घंटे में छह नये बच्चे भर्ती हुए हैं. वहीं केजरीवाल अस्पताल में 25 बच्चे आए हैं.

Also Read: Bihar: चमकी और वायरल बुखार के बाद अब मुजफ्फरपुर में बच्चों पर डायरिया का कहर, एक की मौत

इस बीच स्वस्थ्य होने के बाद एसकेएमसीएच से सात डिस्चार्ज हुए तो केजरीवाल से 19 बच्चे डिस्चार्ज होकर घर गये हैं. एसकेएमसीएच शिशु विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि बिना सूचना के पांच बच्चे अपने परिजन के साथ चले गये हैं. इस तरह सरकार की ओर से पिछले छह सितंबर से सभी पीएचसी से रिकार्ड मंगाए जा रहे है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version