Bihar News Bulletin: पटना में 1 करोड़ कैश से भरी वैन का ब्रेक फेल, लखीसराय में बालू माफियाओं ने की फायरिंग…

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की छोटी-बड़ी घटनाओं की खबर यहां देखें. साथ ही ताजा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ और देखें प्रभात खबर का यूट्यूब चैनल...

By Anand Shekhar | September 28, 2023 9:01 PM

BIHAR NEWS BULLETIN 28-09-2023: आज की बिहार की छोटी-बड़ी खबरें | Prabhat Khabar Bihar

  • पटना के कंकड़बाग में बैंक से एटीएम जा रही एक कैश वैन दुर्घटना ग्रस्त हो गई. वैन में 1 करोड़ से अधिक रुपये थे.

  • पितृपक्ष के पहले दिन जो तीर्थयात्री पुनपुन नहीं जा पाते है, वे गया के गोदावरी कुंड में पिंडदान करते हैं. इसे लेकर गया के गोदावरी कुंड में तीर्थ यात्रियों का आना शुरू हो गया है.

  • आरा सदर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में मोबाइल की रोशनी में मरीजों का इलाज हो रहा है, डॉक्टर्स चैंबर में एसी भी नहीं करता काम

  • भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर बिहार के कई शहरों में जुलूस निकाला गया. इस दौरान युवाओं ने इंकलाब जिंदाबाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव अमर रहे का नारा भी लगाया.

  • बिहार के विभिन्न शहरों में ईद मिलादुन्नबी का पर्व काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान कहीं जुलूस निकाला गया, तो कहीं ब्लड कैम्प लगाया गया. साथ ही अस्पतालों व अन्य जगहों पर जरूरतमंदों की मदद भी की गई.

  • बेगूसराय में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरूआत शिक्षा बचाओ देश बचाओ महारैली व मार्च के साथ हुई. इस मार्च में 20 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया

  • लखीसराय -जमुई बॉर्डर स्थित बट्टा रामपुर बालूघाट पर बालू माफियाओं ने घाट देखने पहुंचे संवेदक के वाहन पर फायरिंग कर दी, बाल बाल बचे संवेदक गोपाल सिंह

  • जहानाबाद में ग्रामीण चिकित्सकों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए मोर्चा खोलने का ऐलान किया है. 30 सितंबर से जा सकते हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर.

  • दरभंगा के DMCH में 29 सितंबर से डॉक्टरों का जमावड़ा होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में युवा चिकित्सकों को नए तकनीक की जानकारी मिलेगी

  • बेगूसराय के मसुदनपुर गांव में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात अपधियों ने सोये हुए अवस्था में गोलीमार हत्या कर दी

  • बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा बैडमिंटन प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के इंडोर स्टेडियम में कराया गया. जिसमें बिहार के लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया

Next Article

Exit mobile version