Loading election data...

News Bulletin: सिवान में एक लाख की लूट, जहानाबाद में पत्नी की तलाश में भटक रहा है पति, देखें बिहार की खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की छोटी-बड़ी घटनाओं की खबर यहां देखें. साथ ही ताजा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ और देखें प्रभात खबर का यूट्यूब चैनल...

By Anand Shekhar | September 23, 2023 9:05 PM

BIHAR NEWS BULLETIN 23-09-2023: आज की बिहार की छोटी-बड़ी खबरें | Prabhat Khabar Bihar

  • कैमूर के नाथोपुर गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता का हत्या कर दी गई. मामले में मृतका के पिता ने 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

  • आरा में जिला स्तरीय एकदिवसीय एनपीएनसीडी के तहत सभी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कैंसर स्क्रीनिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया गया

  • भोजपुर के चांदी गांव के शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा.

  • जहानाबाद जिले में अपनी नव विवाहित पत्नी की तलाश में एक पति दर दर की ठोकरे खा रहा है. पत्नी को ढूंढने के लिए वो कई अधिकारियों से गुहार लगा चुका है.

  • भभुआ रोड स्टेशन के पूरब डडवा आरओबी के समीप पत्नी को ससुराल से लाने भाई के साथ जा रहे युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया है.

  • भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद यादव ने सरना पंचायत के लोगों को अपराध नियंत्रण के लिए संचालित कई अभियान की जानकारी दी, इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं का भी सूना

  • भोजपुर के खरौनी गांव में कपड़ा सुखाने के दौरान एक किशोर एलटीआर तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

  • जहानाबाद के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गननकुरा में बरती जा रही अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया. बीइओ के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग

  • विश्व हिंदू परिषद के दक्षिण बिहार के प्रदेश सह मंत्री कमल किशोर पाठक का निधन हो गया कमल किशोर पाठक 2015 से ही विश्व हिंदू परिषद के सदस्य रहे हैं

  • महिला आरक्षण बिल के विरोध में राजद के नेता नन्द किशोर यादव के अध्यक्षता में आरा में हुई बैठक.

  • सीवान मे कर्पूरी चर्चा का आयोजन हुआ. इस चर्चा जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा की आज नीतीश कुमार देश के चहेते बन गए है।

  • सीवान में अपराधियों ने एक लाख रुपए की लूट के दौरान SBI सीएसपी के महिला कर्मी को गोली मार दी.

  • सीवान में रसोइया संघ ने वेतन सहित कई अन्य मांगो को लेकर निकाला मार्च और किया प्रदर्शन.

Exit mobile version