Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में एक ही परिवार के करीब 20 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए है. मामला बंदेया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का है. जहां सोमवार की रात एक शादी समारोह में भोजन करने के बाद लगभग 20 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद मंगलवार को इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि डेढ़ दर्जन से ज्यादा रिश्तेदार फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. यह सभी लोग उल्टी दस्त की समस्या से परेशान थे. इसके बाद इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि महिला और पुरुष दोनों ही बीमार लोगों में शामिल है. गोह प्रखंड के प्रतापपुर गांव में सोमवार को दशरथ यादव की पुत्री की बारात आई. इसके बाद धूमधाम से शादी भी हुई. बताया जा रहा है कि दुल्हन की विदाई के बाद घर वालों ने बचा हुआ खाना खा लिया. शादी समारोह में भोजन करने के बाद लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद इनका इलाज जारी है.
Also Read: BSSC CGL- 3 PT का रिजल्ट जारी, कट ऑफ ने चौंकाया, यहां चेक करें परिणाम..
आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि फूड पॉइजनिंग के शिकार डेढ़ दर्जन से ज्यादा मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां सभी का इलाज चल रहा है. इलाज के बाद मरीजों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. डॉक्टर ने जानकारी दी है कि कुछ मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. इनके अलावा कुछ मरीजों का इलाज चल रहा है. बताया गया कि शादी समारोह में खाना खाने के बाद यह सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार की मॉडल मानवी को रांची के मॉडलिंग इंस्टीट्यूट के मालिक तनवीर ने किया ब्लैकमेल, जानें आरोप..