15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में अवैध खनन के खिलाफ हेलीकॉप्टर से छापेमारी, 3 हजार ट्रक बालू जब्त, थानेदार पर भी गिरेगी गाज

Bihar News: खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा छपरा के डोरीगंज में देर रात हेलीकॉप्टर से छापेमारी की गई. इस दौरान विभाग ने 3 हजार ट्रक बालू जब्त किया है. जो कि 15 लाख सीएफटी बताया जा रहा है.

Bihar News: खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा छपरा के डोरीगंज में देर रात हेलीकॉप्टर से छापेमारी की गई. इस दौरान विभाग ने 3 हजार ट्रक बालू जब्त किया है. जो कि 15 लाख सीएफटी बताया जा रहा है. 4 ट्रक, 6 ट्रैक्टर और जेसीबी के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के साथ विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ओवरलोडिंग के खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 4 महीने में 100 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. साथ ही भोजपुर, पटना, अरवल, कैमूर, औरंगाबाद सहित एक दर्जन जिलों में अवैध खनन वाली जगहों को चिह्नित किया गया है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

थानेदार की संपत्ति की होगी जांच

विजय सिन्हा ने कहा कि अवैध बालू खनन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के दौरान रास्तों को चिह्नित किया गया है. जिस रास्ते से अवैध बालू की आवाजाही होती है, वहां के थानेदार की संपत्ति की जांच की जाएगी. इस दौरान भ्रष्टाचार का मामला मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. सभी थानों के अंदर और बाहर सीसीटीवी लगाया जाएगा. खनन विभाग और माफियाओं के संबंधों की जांच होगी.

Also Read: अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है, पार्टी को राजद बना दिया है… जानिए कार्यकर्ता पर क्यों बरसे प्रशांत किशोर

अवैध खनन की जानकारी देने वाले को दिया जा रहा इनाम

बिहार में अवैध खनन की जानकारी देने वाले 50 से अधिक लोगों को अभी तक करीब 4 लाख का इनाम दिया जा चुका है. ट्रक लदे बालू की जानकारी देने वालों को 10 हजार और ट्रैक्टर लदे बालू की जानकारी देने वालों को 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है. साथ ही जब्त बालू की ऑनलाइन बिक्री की जाएगी.

इसमें बालू की जरूरत वाले व्यक्ति उसकी खरीद कर सकते हैं. अवैध खनन के दौरान बालू के मूल्यों को स्थिर रखने के लिए जिलाधिकारी काम करेंगे. वे जिलों में बालू की आपूर्ति पर नजर रखेंगे. साथ ही ओवरलोडिंग के लिए 5% का ग्रेस दिया जा रहा है. भीगा बालू लोड नहीं करना है. लोड करने वालों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें