गोपालगंज में होमगार्ड ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली, जांच के लिए बुलायी गयी फॉरेंसिंक टीम

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के टाउन थाने में शनिवार की दोपहर खाना खाने के बाद होमगार्ड सिधवलिया थाने के बुधसी गांव का निवासी गुरु निधि सिंह ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वह पिछले डेढ़ साल से नगर थाने में तैनात था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2021 4:56 PM

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के टाउन थाने में शनिवार की दोपहर खाना खाने के बाद होमगार्ड सिधवलिया थाने के बुधसी गांव का निवासी गुरु निधि सिंह ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वह पिछले डेढ़ साल से नगर थाने में तैनात था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने पहुंचकर इस मामले की जांच की. एसपी ने जांच के बाद मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिंक टीम को बुलाने का निर्देश दिया है.

बताया जाता है कि होमगार्ड गुरु निधि सिंह अपने सहयोगियों के साथ खाना खाने गया. भोजन कर थाने में पहुंचने के बाद इंस्पेक्टर के पुराने कार्यालय में पहुंचा, जहां सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली.

गोली चलने की आवाज मिलते ही थाने के पुलिसकर्मी अलर्ट हो गये और पोजीशन बना ली. कुछ देर बाद पता चला कि थाने के ही एक होमगार्ड ने सर्विस रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है.

फिलहाल इंस्पेक्टर के पुराने कार्यालय को सील कर दिया गया है. सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. उधर, शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. पुलिस ने रायफल को जब्त कर लिया है.

एसपी ने बताया कि परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर आगे की प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी. एसपी ने कहा कि मृतक होमगार्ड किसी बात को लेकर तनाव में था, जिसकी जांच की जा रही है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version