14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पूर्णिया में यातायात पुलिस की गुंडागर्दी, पहले कार में मारी टक्कर फिर थाने ले जाकर पीटा…

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में थाना चौक पर सरेराह ट्रैफिक पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों को पुलिस वालों ने थाने में जाकर बर्बरतापूर्ण पिटाई कर दी. मारपीट में घायल पुलिस के जवान ने भी जानलेवा हमले की आरोप लगाई है.

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में थाना चौक पर सरेराह ट्रैफिक पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों को पुलिस वालों ने थाने में जाकर बर्बरतापूर्ण पिटाई कर दी. मारपीट में घायल पुलिस के जवान ने भी जानलेवा हमले की आरोप लगाई है.

पूर्णिया के चुनापुर निवासी अशोक झा ने बताया कि वे रामबाग से कपड़े देकर गिरिजा चौक होते हुए अपनी कार से चुनापुर की ओर जा रहे थे. कार में उनके साथ उनका बेटा विशाल कुमार और पीयूष कुमार भी मौजूद था. पूर्णिया के थाना चौक पहुंचने पर यातायात पुलिस के वाहन ने पीछे से उनकी कार में ठोकर मार दी. जिसके बाद कर क्षतिग्रस्त हो गई.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

अशोक झा का कहना है कि कार में ठोकर मारने पर मैंने आपत्ति जताई, जिसके बाद थाना चौक के आगे इस वाहन पर बैठे चालक ने गालियां देनी शुरू कर दी. मैंने विरोध किया तो पुलिस वाले ने वैन से डंडा निकाला और पीटना शुरू कर दिया. समूचा घटनाक्रम थाना चौक पर लगे सीसीटीवी में कैद है, जिसे देखा जा सकता है.

पीटते हुए थाने ले गए पुलिसकर्मी

इस मामले में जख्मी दोनों युवकों के पिता ने कहा कि मैं पुलिस के जवान से कहा पैर से लाचार हूं. मुझे मत मारिए, लेकिन ये लोग नहीं माने पीटना शुरू कर दिया. इस पर दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गई. देखते ही देखते यातायात पुलिस के कई जवान वहां पहुंच गए, जो उन्हें और उनके बेटे को पीटते हुए यातायात थाने ले गए. उनकी कार भी जब्त कर ली गई.

हाथ-पैर बांधकर बर्बरतापूर्वक पिटाई का आरोप

उन्होंने आगे बताया कि थाने ले जाने के बाद मेरे दोनों बेटे का हाथ-पैर बांधकर यातायात थाने में बर्बरतापूर्वक पिटाई की गई. बेटे को पीटता हुआ देख मेरी सांसे फुलने लगीं. मैं हार्ट का मरीज हूं, थोड़ा पानी देने को कहा तो वहां मौजूद पुलिस वालों ने चेहरे पर मूत्र विसर्जन करने की बात कहकर पानी तक नहीं दिया.

यातायात पुलिस के चालक घायल

वहीं, मारपीट में घायल यातायात पुलिस के चालक पंकज कुमार ने बताया कि कार वाले लगातार उन्हें ओवरटेक कर रहे थे. एक बार बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
पुलिस वाहन चालक ने आगे कहा कि जैसे ही मैं आगे बढ़ा, कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे लड़के ने गाली दे दी फिर मैंने विरोध किया. जिसके बाद उन लड़कों ने अपनी कार से बेंत निकालकर उनके सिर पर चला दिया. उनके सिर में गहरी चोट आई.

थानाध्यक्ष ने कहा-

इस संबंध में केहाट थाना अध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि घायल पुलिस के जवान और युवकों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. उपचार के बाद दोनों पक्षों की बात को सुनते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें