Bihar News: अगर खून की है जरूरत तो इस नंबर पर करें कॉल, बिहार सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Bihar News: अगर आपको आपातकाल में खून की जरूरत है तो अब एक कॉल में आसानी से मिल जाएगा. बिहार सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. आप 104 पर संपर्क कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

By Abhinandan Pandey | December 10, 2024 1:28 PM

Bihar News: अगर आपको आपातकाल में खून की जरूरत है तो अब एक कॉल में आसानी से मिल जाएगा. बिहार सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. अप 104 पर संपर्क कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इस नंबर पर संपर्क करने पर जरूरतमंदों को तुरंत रक्त उपलब्ध कराया जाएगा.

इसके अलावा इस नंबर पर रक्त केंद्रों और रक्त उपलब्धता से संबंधित जानकारी ई-रक्त कोष मोबाइल ऐप के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है. इसकी पुष्टि सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की है.

रक्त संग्रह इकाइयों की संख्या अब 6 से बढ़कर 64

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लड बैंकों की कमी को दूर करने के लिए यह विशेष प्रयास किया जा रहा है. 21 सितंबर 2023 के बाद से अब तक रक्त संग्रह इकाइयों की संख्या 6 से बढ़ाकर 64 कर दी गई है. इसका लाभ राज्य के अधिकांश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अनुमंडल अस्पतालों में लोगों को मिलना शुरू हो गया है. राज्य के 48 स्थानों पर ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन लगाई गई हैं.

Also Read: BPSC पास हेडमास्टरों के लिए बड़ी खबर, अब 12 दिसंबर नहीं इस दिन से होगी काउंसलिंग…

बिहार की सब्जियों की आपूर्ति अब दुबई से होगी

सहकारिता विभाग की ओर से डोर स्टेप बैंकिंग योजना की शुरुआत की गयी. बैंक मित्र या डिपॉजिट मोबिलाइजेशन एजेंट के माध्यम से विभाग की ओर से किसानों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जायेंगी. इस योजना के माध्यम से किसानों को साख की सुविधा मिलेगी. खाताधारियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सोमवार को मोतिहारी के तेतरिया में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत की. सहकारी बैंक से तेतरिया प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड को डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैंक मित्र के रूप में चयनित किया गया. मंत्री ने कहा कि बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना के बिहार की सब्जियों को दुबई में आपूर्ति कर किसानों की आय में वृद्धि करने की भी योजना है.

Next Article

Exit mobile version