23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: जमीनी विवाद सुलझाने के फेर में फंसे सीओ, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पढ़ें पूरा मामला

Bihar News In Hindi: बिहार के बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के बलिहार पंचायत अंतर्गत सबल पट्टी नगरपुरा गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे सिमरी अंचलाधिकारी अनिल कुमार को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. इस दौरान अंचलाधिकारी एवं प्रशासन की वाहन को आक्रोशित ग्रामीणों ने रोककर घंटों घेरे रखा और धक्का-मुक्की भी की. इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के साथ थानाध्यक्ष राहुल कुमार दलबल के साथ मौके पहुंचकर मामले को शांत कराया.

बिहार के बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के बलिहार पंचायत अंतर्गत सबल पट्टी नगरपुरा गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे सिमरी अंचलाधिकारी अनिल कुमार को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. इस दौरान अंचलाधिकारी एवं प्रशासन की वाहन को आक्रोशित ग्रामीणों ने रोककर घंटों घेरे रखा और धक्का-मुक्की भी की. इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के साथ थानाध्यक्ष राहुल कुमार दलबल के साथ मौके पहुंचकर मामले को शांत कराया.

घटना को लेकर एक युवती पल्लवी कुमारी पिता अशोक मिश्रा ने थाना में अंचलाधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है, जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रविवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे अंचलाधिकारी अनिल कुमार घरेलू जमीनी विवाद को सुलझाने पहुंचे और उन्होंने कहा कि आपके पड़ोसी इब्राहिम अंसारी के लिखित शिकायत के बाद जांच के लिए आये हैं.

इसपर हमलोगों के द्वारा आपत्ति जताते हुए कहा गया कि उस परिवार से हमसबों को किसी प्रकार का कोई जमीन का विवाद नहीं है. इसके बाद सीओ भड़क उठे और माता पिता के साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए युवती के हाथ से मोबाइल छिनकर तमाचा जड़ दिया. इस दौरान युवती को गंभीर चोटे आई और कान में पहने सोने की जेबर कहीं गुम हो गया. इस बाबत युवती ने सीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर डीएम से न्याय की गहुार लगाते हुये महिला आयोग को भी प्रतिलिपि सौंपी है.

वहीं इस घटना के संबंध में जब अंचलाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की विधायक के दबाव में जमीनी विवाद सुलझाने गया था. मामला रास्ते का हैं. अशोक मिश्रा के घर के पास दो रास्ते हैं. जिसमें एक आम रास्ता हैं जबकि दूसरा रास्ता अशोक मिश्रा के द्वारा स्वयं के जमीन में तैयार किया गया था. जिसे अभी उनके द्वारा बंद कर दिया गया है. विवाद वैसा नहीं था कि प्रशासन को इसकर जरूरत पड़े लेकिन विधायक के दबाव के बाद मौके पर गया, जिससे विवाद और बढ़ गया. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में जुटी रही. जमीनी विवाद सुलझाने गए सीओ को ग्रामीणों ने बनाया बंधक तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: Bihar News: बक्सर सीमा पर गंगा में फिर मिलीं 10 लाशें, जिला प्रशासन का दावा- ‘यूपी से फेंका जा रहा है शव’

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें