18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : अरवल की सभी 25 नर्सों की कोरोना जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव, कर्मियों ने ली राहत की सांस

Coronavirus in Bihar बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या गुरुवार को सात हजार के आंकड़े के पार पहुंच गयी. गुरुवार को राज्य में 100 नये कोरोना पॉजिटिवों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7040 हो गयी है. इसमें से 4961 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गये हैं. कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 44 लोगों की मौत हो गयी है. इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव की आशंका में राज्य के 139584 लोगों की जांच की जा चुकी है.

लाइव अपडेट

अरवल जिले के करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य करनेवाली 25 नर्सों में कोरोना का संक्रमण नहीं है. मालूम हो कि जांच के लिए 25 नर्सों का सैंपल दो दिन पूर्व ही अरवल भेजा गया था. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मियों ने राहत की सांस ली है. किसी में भी करोना का संक्रमण नहीं पाया गया है. प्रबंधक कौशल किशोर ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी नर्सें खुश हैं. क्योंकि, कोरोना वायरस के दौर में सभी नर्सों ने काफी मेहनत की थी. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वासुदेव नारायण ने बताया कि यहां काम करनेवाले अन्य सभी कर्मियों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा जायेगा.

सीवान के इन इलाकों को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया

सीवान के भगवानपुर हाट प्रखंड के पांच पंचायत के अलग अलग वार्डों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिए जाने के बाद गुरुवारवार को सुबह से ही भगवानपुर बाजार के सभी दुकान बंद हो गयी. वही दूसरी तरफ सड़के सुनसान वीरान दिखाई दे रही है. विदित हो कि सोंधानी पंचायत के वार्ड संख्या 08,महमदा पंचायत के वार्ड संख्या 05, कौड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 14, भीखमपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह व विलासपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह, आठ, नौ में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये है. इसके कारण तीन किलोमीटर की परिधि में कंटेनमेंट जोन घोषित कर सड़कों को सील किया गया है. बिहार में कोरोना से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

भेजे गये सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव

करपी (अरवल) के स्थानीय थाना मुख्यालय में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा थाने में पदस्थापित सभी अधिकारियों एवं उनके परिजनों तथा पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. राहत की बात यह है कि सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इससे सभी पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली है.

11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी नहीं हुई सैंपलिंग

गोपालगंज में एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के 10 दिन बाद भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण मरीजों के परिजनों और उनके संपर्क आये लोगों का कोरोना टेस्ट नहीं कराया जा सका है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. मालूम हो कि आठ जून को हुस्सेपुर पंचायत क्षेत्र में जो 11 कोरोना मरीज मिले थे. उनमें से एक मरीज सैंपल देने से रिपोर्ट आने तक के बीच के आठ दिनों के समय में लगातार सैलून में दाढ़ी बनाता रहा. वहीं भरपटिया गांव की पॉजिटिव मरीज जीविका की दीदी है तथा वह राशन कार्ड का फाॅर्म इकट्ठा कर जमा करती रही है. इन दोनों के संपर्क में सैकड़ों लोगों के आने की संभावना है, लेकिन 10 दिन बाद भी सैंपल देने के लिए संपर्क में आये एक भी व्यक्ति की पहचान की गयी और न ही सैंपलिंग की कोई व्यवस्था की गयी. इससे बीमारी के फैलने की संभावना प्रबल हो गयी है. रेफरल अस्पताल से पहले यह जानकारी मिली थी कि 17 जून को कैंप लगाकर संपर्क में आये लोगों का सैंपल लिया जायेगा. लेकिन कैंप नहीं लगा. हुस्सेपुर के प्रशांत कुमार ने बताया कि एक कोरोना संक्रमित युवक काफी दिनों से सैलून में दाढ़ी बना रहा था. उससे सैकड़ों लोगों में संक्रमण फैल गया होगा. लेकिन स्वास्थ्य विभाग जांच नहीं कराकर भारी लापरवाही बरत रहा है. इस संबंध में रेफरल अस्पताल भोरे के स्वास्थ्य प्रबंधक कामरान अहसन ने बताया कि सैंपलिंग के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी. लेकिन सैंपल कलेक्शन क्लब टीम नहीं आ पायी. अभी दूसरी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है.

बेगूसराय में कोरोना के नए मरीज 

बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों से आठ और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.संक्रमित व्यक्तियों में वीरपुर प्रखंड के 04,बलिया के 03 एवं बेगूसराय सदर प्रखंड के 01 व्यक्ति शामिल हैं.उक्त आशय की जानकारी गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने देते हुए बताया कि सभी नये संक्रमितों का इलाज स्थानीय आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत शुरू कर दिया गया है. साथ ही इनकी ट्रैवल हिस्ट्री एवं कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. साथ ही आवश्यकतानुसार कांटेंमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व से कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन केंद्र से डिस्चार्ज करने का निर्देश दिया गया है.

मेडिकल रिप्रजेंटेटिव व उनकी पत्नी हुए स्वस्थ

भागलपुर के मायागंज अस्पताल स्थित कोरोना आइसोलेशन वार्ड से संक्रमित हुए मेडिकल रिप्रजेंटेटिव व उनकी पत्नी को रिलीज किया गया. वार्ड के इंचार्ज डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि दोनों डिस्चार्ज हुए मरीजों का ए सिस्टमेटिक रिपोर्ट आ गयी थी. अब इनमें कोई संक्रमित नहीं हो सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार इन्हें एक सप्ताह होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है.

भागलपुर में घटने लगी कोरोना की रफ्तार

भागलपुर : कोरोना की रफ्तार बिहार समेत भागलपुर जिले धीरे-धीरे घटने लगी है. लॉकडाउन 2 में जब ट्रेन भरकर प्रवासी बिहारियों को देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के विभिन्न जिलों में लाया गया. तब राज्य के सभी जिलों में एकाएक पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ने लगी. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रवासी लोगों को आये हुए 15 दिन से अधिक का समय बीत चुका है. सभी लोगों को जगह जगह कोरेंटिन सेंटर बनाकर इनकी जांच भी की गयी. जिनमें कोरोना के लक्षण पाये गये, उनका बेहतर इलाज भी किया गया. अबतक जिले अबतक संक्रमित पाये गये मरीजों की संख्या 350 है. वहीं, इनमें से 257 कोरोना पॉजेटिव मरीज को डिस्चार्ज किया गया. कोरोना जांच की संख्या में बीते दिनों की तुलना में कई गुणा बढ़ी है.गुरुवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए. गुरुवार को ठीक हुए मरीजों में सबौर के दो, कहलगांव के तीन, शाहकुंड व नाथनगर के एक एक हैं. सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर घंटाघर से डिस्चार्ज किया गया.

पटना में गुरुवार को 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

पटना में गुरुवार को 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से 12 अकेले नौबतपुर के हैं और छह बाढ़ के रहने वाले हैं. वहीं अन्य मरीजों में से एक गर्दनीबाग, एक जगनपुरा, तीन खाजेकला, एक मालसलामी और एक मसौढ़ी का रहने वाला है. इनमें से गर्दनीबाग का मरीज 56 वर्षीय पुरुष है और जगनपुरा का मरीज 27 वर्षीय पुरुष है. खाजेकला के तीन लोगों में से एक 44 वर्षीय महिला, दूसरा 40 वर्षीय पुरुष और तीसरी 70 वर्षीय महिला है. मालसलामी का कोरोना पॉजिटिव 36 वर्षीय युवक है जो कि मुंबई से लौटा है. वहीं नौबतपुर के 12 पॉजिटिव मरीजों में से सभी पेठिया बाजार गांव के रहने वाले हैं. बाढ़ के 6 पॉजिटिव मरीजों में से सभी मोकिमपुर गांव के रहने वाले हैं. इनमें से तीन सूरत, एक दिल्ली से, एक नोएडा से और एक हरियाणा से लौटा है. जबकि, मसौढ़ी का रहने वाला कोरोना पॉजिटिव मरीज दिल्ली से लौटा है. वहीं, आइजीआइएमएस में भर्ती एक मरीज गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मरीज की उम्र 72 वर्ष है और वह बुधवार को आइजीआइएमएस में भर्ती हुआ था. उसे छाती रोग विभाग में भर्ती किया गया था.जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया.

पटना में कल 5 की हुई कोरोना से मौत

कोरोना से जंग के बीच गुरुवार को पटना के दो अस्पतालों में भर्ती पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. पहली बार एक ही दिन में पटना से एक साथ इतनी मौतें हुई हैं. इतना ही नहीं, गुरुवार को पटना के 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. पिछले कई दिनों से पटना में कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या दस से कम रह रही थी. कोरोना से मरने वाले मरीजों में से दो एनएमसीएच में भर्ती थे, वहीं तीन पटना एम्स में भर्ती थे.

बिहार में कोरोना की वर्तमान हालत

गुरूवार शाम की जानकारी के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे में और 185 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में आज तक कुल 7040 संक्रमित मिले हैं और 4961 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 44 लोगों की अब तक मौत हुई है. यह जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें