बिहार के नालंदा में शुक्रवार सुबह एक अंचल निरीक्षक (सीओ) को उन्हीं के पड़ोसियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. लात घूंसे एवं लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. बीच-बचाव करने आयी सीओ की पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. घटना लहेरी थाना एरिया के नालंदा कॉलोनी मोहल्ले की है.
जख्मी नालंदा कॉलोनी के रहने वाले जर्नादन प्रसाद हैं और वर्तमान में वह गिरियक प्रखंड में अंचल निरीक्षक हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अंचल निरीक्षक शुक्रवार की सुबह डयूटी के लिये गिरियक प्रखंड कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान उनका पड़ोसियों से साफ- सफाई और कचरा फेंकने को लेकर विवाद हुआ.
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि लोगों ने उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने आसपास के लोगों की सहायता से जख्मी सीओ को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
इधर, इंस्पेक्टर सह लहेरी थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि इस संबंध में जख्मी ने मोहल्ले के ही तीन को नामजद कर प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है. उन्होंने लूटपाट की घटना से साफ इनकार करते हुए बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. घटना के पीछे साफ- सफाई और कचरा फेकने का विवाद सामने आ रहा है.
Posted By: Utpal kant