Bihar News: पटना में RJD कार्यालय का कनेक्टिंग रोड बंद कराने पर विवाद, गुस्से में लाल जगदानंद सिंह ने दे दिया बड़ा बयान

Bihar News: पटना (patna) के पहले स्मार्ट रोड कहे जाने वाले वीरचंद पटेल पथ पर स्थित आरजेडी कार्यालय (RJD Office) के पास कट को बंद करने को लेकर विवाद हो गया. भारी यातायात को देखते हुए संपर्क पथ और मुख्य पथ को जोड़ने वाले कट को बंद करने की कवायद पर राजद ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी है. राजद के एतराज के बाद ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2021 6:12 PM
an image

Bihar News: पटना (patna) के पहले स्मार्ट रोड कहे जाने वाले वीरचंद पटेल पथ पर स्थित आरजेडी कार्यालय (RJD Office) के पास कट को बंद करने को लेकर विवाद हो गया. भारी यातायात को देखते हुए संपर्क पथ और मुख्य पथ को जोड़ने वाले कट को बंद करने की कवायद पर राजद ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी है.

राजद के एतराज के बाद ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है. कट बंद कर रहे ठेकेदारों पर राजद कार्यकर्ता जम कर बरसे. अंत में काम बंद कर दिया गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जब बाकी पार्टियों के कार्यालय के सामने के कट को बंद नहीं किया गया है, तो राजद दफ्तर के सामने के इस रास्ते को क्यों बंद किया जा रहा है.

कहा कि इसका राजद सख्ती से विरोध करेगा. कनेक्टिंग रोड बंद नहीं करने दिया जायेगा. यह समूचा घटनाक्रम मंगलवार की सुबह का है. इधर निर्माण काम में लगे ठेकेदार ने कहा कि सरकारी इंजीनियर के आदेश पर ऐसा किया जा रहा था. फिलहाल हमने काम बंद कर दिया है.

Also Read: Bihar News: बिहार में जमीन के नक्शे के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, नीतीश सरकार ने की ये पहल

Posted By: Utpal kant

Exit mobile version