Bihar News मॉल में छूट की लूट में शहर पड़ा टूट !, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
Bihar News मॉल की सामग्री पर 70 प्रतिशत तक की छूट की सूचना पर गुरुवार को जहानाबाद के लोग समानों की खरीददारी करने के लिए मॉल में उमड़ पड़े. भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.
जहानाबाद के एसबीआई कैंपस के समीप संचालित YL मार्ट में सामान की खरीददारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसको देखते हुए मॉल प्रबंधन की ओर से पुलिस को बुलानी पड़ी. तब फिर किसी प्रकार से भीड़ को नियंत्रित किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़ के कारण कई महिलायें लाइन में खड़ी- खड़ी बेहोश भी हो गई.
मॉल में छूट की लूट में शहर पड़ा टूट !
पूरी खबर को पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें….https://t.co/Q2vZMJl1he pic.twitter.com/QNSGkUFDZc— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) May 19, 2022
दरअसल, मॉल संचालक की ओर से शहर में लोगों को बताया गया कि 19 मई से मॉल की सामग्री पर 70 प्रतिशत तक की छूट है. मॉल संचालक ने इसका पिछले कुछ दिनों से प्रचार प्रसार भी किया. यही कारण था कि गुरुवार को मॉल खुलते ही बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मॉल प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था भी नहीं किया गया था. मॉल प्रबंधन का कहना है कि मुझे उम्मीद नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ेगी. इसी कारण हमने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को नहीं दी थी.