Bihar News : पटना में बढ़ी सख्ती, बिना मास्क पाये जाने पर जब्त होंगे वाहन और दुकान, 10 टीमें गठित
मास्क चेकिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए पांच नयी टीमें बनायी गयी हैं. अब इसके लिए जिले में कुल 10 टीमें सक्रिय हो गयी हैं.
पटना. जिले में कोविड नियमों का पालन कराने के लिए सोमवार से प्रशासन सख्ती करेगा. मास्क चेकिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए पांच नयी टीमें बनायी गयी हैं. अब इसके लिए जिले में कुल 10 टीमें सक्रिय हो गयी हैं.
जिन पांच नयी टीमों का गठन किया गया है, उनमें तीन टीमें बस, टेंपो आदि में मास्क की चेकिंग करेंगी. बिना मास्क के अगर ड्राइवर, खलासी या उसमें बैठे अन्य लोग मिले, तो वाहन को जब्त किया जा सकता है.
इसके अतिरिक्त दो टीमें दुकानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलायेंगी. उपभोक्ता और दुकानदार को बिना मास्क पाये जाने पर दुकान को सील कर दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त पांच मोबाइल टीमें सब्जी मंडी तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क चेकिंग कर दंडात्मक कार्रवाई करेंगी.
फिर से अधिकारियों की तय हुई जिम्मेदारी
डीएम ने कोविड संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए कोषांग का पुनर्गठन कर अधिकारियों के बीच दायित्व का निर्धारण किया है. इसमें कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सेल, उपचार प्रबंधन सेल, वैक्सीनेशन सेल, कोविड19 प्रोटोकॉल सेल, नियंत्रण कक्ष सह परामर्श केंद्र, मीडिया सेल, होम आइसोलेशन सेल, सैनिटाइजेशन सेल को सक्रिय कर दिया गया है.
कोरोना से निबटने की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में पटना डीएम के साथ ही उप विकास आयुक्त रिचि पांडे, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव,अपर समाहर्ता आपदा संतोष झा, अपर समाहर्ता आपूर्ति निर्मल कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.