23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: श्रावणी मेला के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, कांवरियों को नहीं करना होगा इंतजार, फटाफट देखें लिस्ट

Bihar News: बिहार में श्रावणी मेला के अवसर पर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है. रेलवे द्वारा पटना-आसनसोल, गया-जसीडीह, रक्सौल-भागलपुर एवं गोरखपुर-देवघर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जायेगा.

Bihar News: बिहार में श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. रेलवे द्वारा पटना-आसनसोल, गया-जसीडीह, रक्सौल-भागलपुर एवं गोरखपुर-देवघर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल का सप्ताह में दो दिन परिचालन

गाड़ी सं. 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन 03.07.2023 से 31.08.2023 तक परिचालित की जायेगी. गाड़ी सं. 03698 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 05.07.2023 से 31.08.2023 का परिचालन प्रतिदिन होगा. यह 20.55 बजे खुलकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी. पटना से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. गाड़ी सं. 05508/05507 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन होगा. यह स्पेशल रक्सौल और भागलपुर के बीच प्रतिदिन 05.07.2023 से 31.08.2023 तक चलायी जायेगी.

देवघर जाने में होगी यात्रियों को आसानी

गाड़ी सं. 03236/03235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर स्पेशल 09.07.23 से 27.08.23 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 05028/05027 गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते चलेगी. इसके साथ ही मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 03480 किउल-जमालपुर डेमू स्पेशल का मार्ग विस्तार सुल्तानगंज तक किया जा रहा है.

Also Read: बिहार: जमीन के बदले नौकरी मामले में कार्रवाई पर जदयू गरमाई, कहा- एजेंसियों का ऐसा दुरुपयोग कभी नहीं हुआ
सुल्तानगंज जायेगी मेला स्पेशल ट्रेन

मुजफ्फरपुर के रास्ते रोज मेला स्पेशल ट्रेन सुल्तानगंज जायेगी. पूर्व मध्य रेलवे ने यह फैसला लिया है. रक्सौल से चलकर सुल्तानगंज होते हुए ट्रेन भागलपुर पहुंचेगी. श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने रक्सौल-भागलपुर एवं गोरखपुर-देवघर के बीच कई जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है. इसके अलावा विभिन्न रास्तों से चल कर सुल्तानगंज स्टेशन पहुंचने वाली 05 जोड़ी ट्रेनों का 02 मिनट का ठहराव भी प्रदान किया गया है.

कई स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन का ठहराव

मुजफ्फरपुर के रास्ते गाड़ी संख्या 05508/05507 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह स्पेशल रक्सौल और भागलपुर के बीच प्रतिदिन 05 जुलाई से 31 अगस्त तक चलायी जायेगी. गाड़ी संख्या 05508 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 05 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर उसी दिन 14.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05507 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल प्रतिदिन भागलपुर से 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल छौरादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल,सब्दलपुर, मुंगेर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें