9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार पंचायत चुनाव से पहले मुखिया के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, पोस्टर चिपका कर मांगी 10 लाख रुपये की रंगदारी

Bihar News: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) से पहले प्रत्याशियों, संभावित प्रत्याशियों या फिर उनके रिश्तेदारों को रंजिशवश अपराधी अपना बनाने लगे हैं. नवादा (Nawada) जिले के सोखोदेवरा पंचायत की मुखिया लीला देवी के पावापुरी गोवरैया स्थित आवास पर शनिवार की देर रात लगभग सवा 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर एक बार फिर से दहशत फैला दी.

Bihar News: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) से पहले प्रत्याशियों, संभावित प्रत्याशियों या फिर उनके रिश्तेदारों को रंजिशवश अपराधी अपना बनाने लगे हैं. नवादा (Nawada) जिले के सोखोदेवरा पंचायत की मुखिया लीला देवी के पावापुरी गोवरैया स्थित आवास पर शनिवार की देर रात लगभग सवा 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर एक बार फिर से दहशत फैला दी. अपराधियों ने मुखिया के घर पर एक पोस्टर चिपकाकर 10 लाख रुपये रंगदारी देने और नहीं देने पर जान मार देने की धमकी दी है.

मुखिया के घर पर लगभग छह राउंड से अधिक फायरिंग की. घटनास्थल से पांच खोखा व एक कारतूस भी बरामद किया है. मुखिया लीला देवी के बेटे संतोष कुमार उर्फ योगी त्यागनाथ ने बताया कि शनिवार की रात जब वे सपरिवार सोये हुए थे, तभी अचानक सवा दस बजे के आस पास अज्ञात लोगों द्वारा उनके घर में गोलीबारी की जाने लगी. आवाज सुन कर वे उठे. घटना की सूचना कौआकोल थाने की पुलिस को दी.

इसके बाद रात में ही पुलिस ने मुखिया के घर में पहुंच कर घटनास्थल से तीन खोखे बरामद कर अपने साथ लेकर चली गयी. रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में घटनास्थल से दो अन्य खोखा व एक नौ एमएम का जिंदा कारतूस पाया गया. इसे पुलिस को सौंप दिया गया है. घटना के बाद मुखिया दहशत में हैं.

योगी त्यागनाथ ने बताया कि इसके पूर्व भी अपराधियों द्वारा 23 जून 2017 को फोन पर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. 29 जनवरी 2018 की रात में उनके घर पर पहुंच कर अपराधियों ने गोलीबारी कर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. 27 सितंबर 2020 को मोबाइल पर अपराधियों द्वारा फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी. इसकी अलग-अलग प्राथमिकी कौआकोल व नगर थाने में दर्ज है. मुखिया का कहना है कि इसके बावजूद पुलिस द्वारा अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

इसी कड़ी में शनिवार की देर रात में पुनः अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इधर, रविवार को मुखिया लीला देवी ने कौआकोल थाना पहुंचकर तीन-चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध घटना को अंजाम देने की लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद रात में ही पुलिस मुखिया के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस तत्परता के साथ कारर्वाई करने में पूरी तरह जुट गयी है.

Also Read: Sitamarhi News: बजरंग दल नेता की हत्या के बाद ग्रामीणों में उबाल, बाजार बंद और भारी बवाल, दंगा निरोधी दस्ता तैनात

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें