Bihar News: बिहार के कई जिलों में खुलेगा खादी मॉल, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया ऐलान

Bihar News: खादी उद्योग (Khadi Udyog) से जुड़े बुनकर, किसान और शिल्पकारों के उत्थान के लिये बिहार के विभिन्न जिलों में खादी बोर्ड की जमीन पर खादी मॉल (Khadi Mall) बनाया जायेगा. इससे बिहार में रोजगार का सृजन होगा. साथ ही मेक इन बिहार प्रोडक्ट (Make in Bihar Product) की पहुंच भी बढ़ेगी. ये बातें सोमवार को गांधी मैदान स्थित खादी मॉल का जायजा लेने पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2021 9:04 PM

Bihar News: खादी उद्योग (Khadi Udyog) से जुड़े बुनकर, किसान और शिल्पकारों के उत्थान के लिये बिहार के विभिन्न जिलों में खादी बोर्ड की जमीन पर खादी मॉल (Khadi Mall) बनाया जायेगा. इससे बिहार में रोजगार का सृजन होगा. साथ ही मेक इन बिहार प्रोडक्ट (Make in Bihar Product) की पहुंच भी बढ़ेगी. ये बातें सोमवार को गांधी मैदान स्थित खादी मॉल का जायजा लेने पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहीं.

उन्होंने लोगों से अनुरोध किया की खादी के कपड़ों का इस्तेमाल करें और इस तरह के मॉल में ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करें. इससे इस उद्योग से जुड़े बुनकर, किसान व शिल्पकारों का उत्थान होगा और आगे उन्हें बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि खादी मॉल से बिहार के 14 करोड़ लोग भी लाभान्वित होंगे.

दिल्ली हाट की तर्ज पर बनेगा दरभंगा हाट

इस अवसर पर मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य के कुटीर उद्योग से जुड़े सभी बुनकरों को दस हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी. केवल पटना में ही नहीं, बल्कि राज्य के विभिन्न जिलों में इस तरह के मॉल का निर्माण कराया जायेगा.

दिल्ली हाट की तर्ज पर फिलहाल दरभंगा में हाट बनाया जायेगा. शहर के खादी मॉल में होली उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत एक सप्ताह तक ग्राहकों को खरीदारी पर विशेष छूट दी जायेगी.

Also Read: PK को लेकर AAP के इकलौते सांसद भगवंत मान ने बिहार पर कसा तंज? ट्विवटर यूजर्स ने जबरदस्त लपेटा, याद दिलायी वो बात

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version