बिहार: जेल में कैदियों के बीच मारपीट में कैदी की मौत, परिजनों ने प्रशासन की मिलीभगत से हत्या का लगाया आरोप
Bihar News: खगड़िया के मंडल कारा में कैदियों के बीच झड़प के बाद एक कैदी की मौत हो गई. आपको बता दें कि पिटाई के बाद एक कैदी की मौत हुई है. लेकिन परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन की मिलीभगत के बाद हत्या हुई है.
Bihar News: खगड़िया के मंडल कारा में कैदियों के बीच झड़प के बाद एक कैदी की मौत हो गई. आपको बता दें कि पिटाई के बाद एक कैदी की मौत हुई है. लेकिन परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन की मिलीभगत के बाद हत्या हुई है. वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगा है. इससे पहले भी जेल में कैदी की मौत की घटना सामने आते रही है. बताया जा रहा है कि मृतक कैदी सहरसा के सौनवर्षा का रहने वाला था. दूसरी ओर पुलिस मामले में लगातार जांच कर रही है.
घटना के बाद परिजन आक्रोशित
मृतक कैदी की पहचान राजन कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार इसकी गिरफ्तारी करीब तीन, चार महीने पहले हुई थी. बताया जा रहा है कि कैदी की उम्र करीब 26 साल थी. इस पूरे मामले में परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से ऐसी घटना हुई है. मृतक की पत्नी के अनुसार सोमवार को ही यह घटना हो चुकी थी. लेकिन मंगलवार को मौत की घटना की सूचना सामने आई है. इस घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. इनका कहना है कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में प्राथमिकी के बाद उसने दबाब में आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद से ही वह जेल में बंद था. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती की बात उनसे छुपाई गई है.
Also Read: Bihar Board Result: बिहार बोर्ड के 12वीं के टॉपर्स को मिलता है ये फायदा, यहां देंखे रिजल्ट से जुड़ी अपडेट
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि एक दिन पहले मृतक के परिजन को उससे मुलाकात नहीं करने दिया गया. मृतक की पत्नी ने कहा है कि उसके पति की मौत के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था. इसकी सूचना भी उन्हें नहीं दी गई थी. इसके बाद उसके मौत की खबर सामने आई है. आपको बता दें कि मृतक की पत्नी ने मामले में जांच की मांग भी की है. दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Published By: Sakshi Shiva