सासाराम: इंटरनेट की प्यास बुझाने नदी किनारे जा रहे लोग, सोन तट पर दूर दूर से आते हैं युवा

सासाराम में इंटरनेट बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इंटरनेट नहीं होने के कारण कई काम पूरे नहीं हो रहे. इसी बीच सासाराम के लोगों ने इंटरनेट की प्यास बुझने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2023 7:02 PM
an image

Bihar: रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद नालंदा और सासाराम में इंटरनेट सेवा तत्कालीन रूप से स्थगित कर दी गई है. इंटरनेट बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इंटरनेट नहीं होने के कारण कई काम पूरे नहीं हो रहे. इसी बीच सासाराम के लोगों ने इंटरनेट की प्यास बुझने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. सासाराम के लोगों ने एक ऐसा जगह ढूंढ लिया है जहां पहुंचकर इंटरनेट सेवा बाधित होने के बाद भी लोग इंटरनेट की सेवा का लाभ ले रहें हैं. आजकल सासाराम से सटे डेहरी इलाके में सोन नदी के किनारे लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग दूर-दूर से इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए नदी किनारे पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में इंटरनेट चल रहा है.

इंटरनेट चलाने दूर-दूर से आ रहे लोग

इंटरनेट चलाने के लिए लोग कई किलोमीटर दूर से डेहरी इलाके में नदी किनारे आ रहे हैं. प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों को इंटरनेट नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्राइवेट नौकरी करने वाले विवेक कुमार ने बताया कि ऑनलाइन काम करने के लिए बहुत दूर से यहां आना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीण बैंक सीएसपी में काम करने वाली कंचन कुमारी का कहना है कि बैंक में इंटरनेट नहीं होने की वजह से काम नहीं हो पा रहा है. बैंक का अधिकतर काम इंटरनेट पर निर्भर है. ऐसे में इंटरनेट बंद होने के कारण काम करने में परेशानी हो रही है. इंटरनेट के लिए यहां सोन नदी के किनारे आकर काम करना पड़ रहा है.

Also Read: बिहार: पार्टी करने निकला था युवक, कुछ ही घंटों बाद मिला मृत, घर से बुलाकर ले गए थे तीन लड़के
पिछले 8 दिनों से बंद है इंटरनेट 

रामनवमी पर बिहार के सासाराम में हुई हिंसा के बाद पिछले 8 दिनों से इलाके में इंटरनेट सेवा स्थगित है. इस वजह से सासाराम में रह रहे लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कारोबार ठप पड़ा है. बिना इंटरनेट के बैंक में भी लोगों का काम नहीं हो रहा है. इसके साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इंटरनेट को लेकर डेहरी के एसडीएम ने बताया कि पूरे जिले में हिंसा की घटना के बाद से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. अभी इंटरनेट शनिवार तक बंद रहेगा. जब इंटरनेट सेवा शुरू होगा तो इस बारे में बताया जाएगा.

Exit mobile version