पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) एक बार फिर ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रही है. तीर्थयात्रा 6 से 17 नवंबर तक के लिए होगा. कोलकाता से चलने वाली यह टूरिस्ट ट्रेन (तीर्थ यात्रा) भागलपुर व जमालपुर के रास्ते गुजरेगी.
बता दें कि 12 दिनों की इस विशेष पर्यटक ट्रेन यात्रा के लिए प्रत्येक यात्री को स्टैंडर्ड कैटोगिरी पैकेज स्लीपर क्लास के लिए 22,010 रुपये व कम्फर्ट श्रेणी यानी, एसी-थ्री पैकेज के लिए 33,020 रुपये का भुगतान करना होगा. इस पैकेज की लागत में स्लीपर क्लास व एसी-थ्री क्लास द्वारा ट्रेन यात्रा, होटलों में रात को आराम, शाकाहारी भोजन की व्यवस्था, गैर-एसी बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा आदि शामिल हैं. IRCTC के डिप्टी जनरल मैनेजर (टूरिज्म) राजेंद्र बोरबन ने बताया कि ज्योतिर्लिंग स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन उज्जैन ओंकारेश्वर-शिरडी-शनिसिग्नापुर-द्वारका- सोमनाथ व स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन करायेगी.
आईआरसीटीसी के पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद होमपेज पर पैकेज से जुड़े Icon पर क्लिक करें. इसके बाद Details पर क्लिक करें. यहां आपको सभी टर्म एंड कंडीशंस के साथ कॉन्टैक्ट डिटेल्स की मिल जाएगी.होम पेज जाकर आपको पता चल जाएगा कि ट्रेंडिंग टूर पैकेज कौन-कौन से हैं. इससे आपको डेस्टिनेशन चुनने में आसानी होगी. इस ट्रेंडिंग पैकेज में नॉर्थ इंडिया पैकेज, केरला पैकेज, साउथ इंडिया पैकेज, नॉर्थ-ईस्ट पैकेज, वेस्ट इंडिया पैकेज, ईस्ट इंडिया पैकेज और दिव्य काशी यात्रा पैकेज शामिल हैं.
-
आईआरसीटीसी के पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद होमपेज पर पैकेज से जुड़े Icon पर क्लिक करें.
-
इसके बाद Details पर क्लिक करें. यहां आपको सभी टर्म एंड कंडीशंस के साथ कॉन्टैक्ट डिटेल्स की मिल जाएगी.
-
ट्रैवेलिंग के दौरान आपको खाने के लिए प्रतिदिन क्या मिलेगा, इसकी भी जानकारी ले सकते हैं.