Bihar News: मनरेगा में मार्च महीने के प्रदर्शन को लेकर बिहार ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित होने वाले बिहार विकास विभाग सोसाइटी की ओर से रैंकिंग को जारी किया गया है. इसमें मनरेगा में प्रदर्शन को लेकर जानकारी दी गई है. बता दें कि इस रैंकिंग में बिहार का जमुई जिला टॉप पर रहा है. बिहार ग्रामीण विकास विभाग सोसाइटी के मुख्य परिचालन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह की ओर से यह रैंकिंग जारी की गई है.
ग्रामीण विकास विभाग सोसाइटी की रैंकिंग में जमुई ने बाजी मार ली है. मनरेगा के 13 हिस्सों के आधार पर इस रैंकिंग का निर्धारण हुआ है. इन अवयवों में पीडीएस में उपलब्धि, अमृत सरोवर की पूर्णता की प्रतिशत , पौधारोपण, निरीक्षण, काम को पूरा करना, समय पर भूगतान करना एटीआर को अपलोड करना, एनआरएम कार्यों में खपत, एससी-एसटी महिलाओं को काम देना आदि शामिल है.
Also Read: बिहार के एक लाख छात्र देंगे सात मई को नीट की परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले जान लें जरूरी बात
महिला मजदूरों को काम देने में कई जिले टॉप पर है. दरअसल, कई जिलों को मनरेगा में 60 फीसदी या अधिक महिला मजदूरों को काम देने में दस में से दस अंक मिले है. इसमें मधुबनी, खगड़िया, बेगूसराय, किशनगंज, समस्तीपुर, वैशाली, नवादा, सुपौल जैसे जिले शामिल है. वहीं, अन्य जिलों की उपलब्धि भी बढ़िया है. इसमें दूसरे जिलों ने भी 7.5 अंक से अधिक हासिल किया है. इधर अमृत सरोवर का दस अंक किसी भी जिला को नहीं मिला है. इस श्रेणी में वैशाली जिले ने 6.53 अंक लाकर बढ़िया प्रदर्शन किया है. मुंगेर का अंक 6.00 है. दूसरी ओर दरभंगा ने 5.87 नंबर हासिल किया है. जबकि, कुछ जिलों को एक अंक से भी कम नंबर मिला है.
Published By: Sakshi Shiva