Bihar News: भारत सरकार लिखी कार से जन सुराज का पर्चा और 1.56 लाख रुपए बरामद, 3 लोग हिरासत में
Bihar News: सीतामढ़ी पुलिस ने मंगलवार देर रात एक लग्जरी कार से जन सुराज पार्टी का पर्चा और 1.56 लाख रुपए बरामद किया है. 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Bihar News: सीतामढ़ी पुलिस ने भारत सरकार लिखी हुई सफेद कलर की कार से जन सुराज पार्टी का पर्चा और 1.56 लाख रुपए बरामद किया है. बताया जा रहा है कि रुपये वोटरों में बांटने के लिए ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है कि उक्त रुपये किस मकसद से लाए गए थे. तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए कल यानी 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई थी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि डुमरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से पैसों से भरे बैग के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोग जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता हैं.
बड़े अधिकारी की है गाड़ी
एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार में बैठे लोग वोटरों के बीच पैसे बांट रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी से नोटों से भरे बैग के अलावा पंपलेट, चुनाव प्रचार सामग्री समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि जिस कार को पुलिस ने जब्त किया है, वह झारखंड के किसी बड़े अधिकारी की है. पुलिस की इस कार्रवाई को एसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर अंजाम दिया गया है. इस मामले में डुमरा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
ALSO READ: Bihar News: सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों को नीतीश सरकार का तोहफा! NCL और EWS सर्टिफिकेट की मांग स्वीकार