कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच बिहार में हवाई यात्रियों की सुविधा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jayaprakash Narayan International Airport) पर भीड़-भाड़ से टर्मिनल में यात्रियों को हो रही परेशानी से निबटने के लिए खास प्लान बना है. इसमें एक घंटे में तीन से चार विमानों का परिचालन करने का सुझाव दिया गया. ताकि एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ नहीं लगे.
सिक्योरिटी होल्ड एरिया या चेकिंग एरिया में उन्हें ज्यादा देर तक कतार में खड़ा नहीं रहना पड़े. इस संबंध में बनी कमिटी ने पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, विमान कंपनियां अपने विमानों के समय में बदलाव भी कर सकती हैं. हालांकि अभी ये तय नही है कि किन विमानों का समय बदलेगा.
एयरपोर्ट पर सुबह और शाम में हर घंटे विमानों की संख्या अभी पांच से छह है. कुहासे के कारण इन दिनों पहली फ्लाइट हमेशा बदले हुए समय से चल रही है. रात में विमानों की संख्या कम जबकि दिन में ज्यादा. इस कारण भी भीड़ होती है. एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने कहा कि अभी पटना एयरपोर्ट से 40 विमानों का हर दिन परिचालन हो रहा है.
इसकी संख्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी. सभी एयरलाइंस से विमानों का परिचालन इस तरह से करने को कहा गया है कि उनके बीच 15-20 मिनट का अंतराल बना रहे. ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो. बता दें कि मौजूदा समय में एयरपोर्ट पर पीक ऑवर के दौरान यात्रियों की क्षमता 1500 के करीब है.
Posted By: Utpal kant