Bihar News मांझी ने दी नीतीश कुमार को सरकार गिराने की धमकी, डैमेज कंट्रोल में उतरे सुशील मोदी
Bihar News बिहार में नीतीश सरकार गिराने की जीतन राम मांझी ने धमकी दी. उनकी धमकी के बाद बीजेपी नेता सुशील मोदी डैमेज कंट्रोल में उतर गए है.
बिहार में बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज सिंह बबलू के बयान से उत्पन्न राजनीतिक संकट दूर करने के लिए भाजपा नेता सुशील मोदी ने पहल शुरु कर दी है. नीरज सिंह बबलू के बयान से नाराज जीतन राम मांझी की पार्टी ने मंगलवार को सरकार गिराने की धमकी दी थी. इसके बाद से बिहार में राजनीतिक तापमान गरमा गई थी. विवाद बढ़ने पर सुशील मोदी राजनीतिक संकट दूर करने के लिए अब मैदान में उतर गए हैं. सुशील मोदी ने कहा है कि जीतन राम मांझी सीनियर नेता हैं. उन पर घटक दलों की ओर से बयानबाजी नहीं होनी चाहिए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला जीतन राम मांझी की ओर से ब्राह्मणों को लेकर अपशब्द बोलने से जुड़ा है. मांझी सोमवार को ब्राह्मणों को अपशब्द बोलने के बाद डैमेज कंट्रोल के रूप में ब्राह्मण भोज कराया था. उसी दौरान बीजेपी नेता और मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने उन पर हमला करते हुए उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दे दी. इससे जीतन राम मांझी की पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए सरकार गिराने की धमकी दे दी. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जीतन राम मांझी को नीरज बबलू की सलाह की कोई जरूरत नहीं है. नीरज बबलू को ध्यान रखना चाहिए कि अगर मांझी ने अपने 4 विधायकों का समर्थन सरकार से हटा लिया तो नीरज बबलू मंत्री भी नहीं रहेंगे और सड़क पर आ जाएंगे. बताते चलें बिहार में गठबंधन की सरकार है. सरकार को हम पार्टी के चार विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है.
पूर्व मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी एनडीए के वरिष्ठ नेता हैं। उन पर घटक दलों की ओर से कोई बयानबाजी नहीं होनी चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 28, 2021
डैमेज कंट्रोल में जूटे सुशील मोदी
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की धमकी के बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई है. बीजेपी की ओर से तत्काल सीनियर नेता सुशील मोदी डैमेज कंट्रोल में जूट गए. पूर्व उप मुख्यमंत्री और पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर मांझी को सीनियर नेता बताया. इसके साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि जब भाजपा नेता गजेंद्र झा ने मांझी की जुबान काटने की धमकी दी तो पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. मोदी ने कहा कि ब्राह्मणों को लेकर जीतन राम मांझी के बयान को बेवजह तूल दिया गया. मांझी ने अपने बयान पर माफी मांग ली और ब्राह्मणों को अपने आवास पर सम्मान के साथ भोजन कराया और दक्षिणा देकर विदा किया, तब इस चैप्टर को यहीं बंद हो जाना चाहिए.
जिस बयान को तूल दिया गया, उस पर जब मांझी जी ने माफी मांग ली, अपने आवास पर बुलाकर ब्राह्मणों को सम्मान के साथ भोजन कराया और दक्षिणा देकर विदा किया, तब इस चैप्टर को यहीं बंद हो जाना चाहिए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 28, 2021
जिसने मांझी जी को धमकी दी, उसे भाजपा ने निलम्बित कर साफ संदेश दिया कि दलित समाज को धमकाने या अपमानित करने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी सबका साथ , सबका विकास और सबका सम्मान सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 28, 2021