बिहार: मेडिकल के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, इतनी होगी सैलरी, पढ़े डिटेल्स
बिहार में कई युवा रोजगार की तलाश में रहते है. ऐसे में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. बेगूसराय जिले में मेडिकल के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. जिले में जून के महीने में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.
Job Vacancy: बिहार में कई युवा रोजगार की तलाश में रहते है. ऐसे में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. बेगूसराय जिले में मेडिकल के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. जिले में जून के महीने में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कोई समय सीमा तय नहीं की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रोजगार के लिए जिला नियोजन के कार्यालय में जाकर रोजगार के कैंप में हिस्सा ले सकते हैं. जिला नियोजन के कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से शाम के पांच बजे तक हिस्सा लिया जा सकता है.
20 सीटों पर रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित
जिले में आयोजन रोजगार कैंप में पहले आने वाले युवाओं को पहले रोजगार मिलेगा. बता दें कि मात्र 20 सीटों पर ही रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. नियोजन कार्यालय के एमजीएनएफ अधिकारी पार्थेश्वर ने स्थाीय मीडिया को बताया कि रोजगार मेले में 20 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं, चयनित युवाओं को जिले में स्थित अस्पतालों में पर काम करने का मौका मिलेगा. जानकारी के अनुसार चयनित लोगों को मार्केटिंग के क्षेत्र के साथ ही नर्सिंग के क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा.
Also Read: बिहार: पीएम किसान सम्मान निधि का फंस जाएगा पैसा, एक सप्ताह के अंदर करा लें ये बड़ा काम
नर्सिंग के क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए जीएनएम या बीएससी अनिवार्य
दस चयनित युवाओं को नर्सिंग के क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा. वहीं, 10 युवाओं को मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा. नर्सिंग के क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए जीएनएम या बीएससी होनी चाहिए. वहीं, मार्केटिंग में रोजगार पाने के लिए एमबीए या फिर बैटलर की डिग्री का होना आवश्यक है. इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए https://www.ncs.gov.in/ पर निबंधित हना पड़ेगा. मालूम हो कि शुरूआती सैलरी 15 से 20 हजार रुपये होगी.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसा: पटरियों पर था शवों का अंबार, काल के मुंह से लौटे यात्रियों ने खौफनाक मंजर के बारे में बताया