Bihar News : जेपी सेतु की बिजली 25 घंटे तक रही गुल, आज अटल पथ पर छा सकता है अंधेरा, जानें क्या है मामला
बिजली विभाग के अनुसार 7.70 लाख रुपये का बिजली बिल नहीं चुकाने के कारण बुधवार की शाम पांच बजे से गुरुवार की शाम छह बजे तक 25 घंटे जेपी सेतु की बिजली कटी रही.
पटना. पटना में गंगा नदी पर अवस्थित जेपी सेतु की बिजली 25 घंटे तक कटी रही. आज अटल पथ की बिजली कट सकती है. ऐसा बिजली बकाया नहीं चुकाने के कारण हो रहा है. बिजली विभाग के अनुसार 7.70 लाख रुपये का बिजली बिल नहीं चुकाने के कारण बुधवार की शाम पांच बजे से गुरुवार की शाम छह बजे तक 25 घंटे जेपी सेतु की बिजली कटी रही.
शाम छह बजे बिजली बिल चुकाने के बाद यह बहाल की गयी. लेकिन, अटल पथ का 24 लाख का बिजली बिल अब भी बाकी है, जिसको लेकर पेसू ने बिहार राज्य पथ विकास निगम (बीएसआरडीसी) को अल्टीमेटम दे रखा है.
पेसू के पाटलिपुत्रा प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता मनीषकांत ने कहा कि शुक्रवार को बिल नहीं चुकाया गया, तो अटल पथ की बिजली भी काट दी जायेगी. उनकी मानें तो बीते तीन महीने से अटल पथ के बिजली बिल चुकाने का आश्वासन मिल रहा है, लेकिन अब तक इसे चुकाया नहीं गया. वरीय अधिकारी इसके लिए व्यवस्था करने की बात कह रहे हैं.
तीन दिनों में 638 की कटी बिजली
तीन दिनों से पाटलिपुत्रा विद्युत प्रमंडल में बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत 638 लोगों की बिजली काटी गयी. मनीषकांत ने बताया कि इनमें से 564 कनेक्शनधारियों ने बकाया बिल चुका कर या स्टॉलमेंट पर अपने बिजली बिल को करवाकर अपना विद्युत कनेक्शन बहाल करवा लिया है. 74 लोगों का लाइन अभी भी कटा है.