20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: कैमूर में मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, जानें कैसे टला बड़ा हादसा

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह घटना गया-दीनदयाल रेल खंड पर भभुआ रोड स्टेशन की है. फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आग कैसे लगी है.

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह घटना गया-दीनदयाल रेल खंड पर भभुआ रोड स्टेशन की है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आग कैसे लगी है. इस पूरे मामले में भभुआ रोड स्टेशन मास्टर ने जानकारी दी है कि मालगाड़ी के खुरमबाद स्टेशन से गुजरने के दौरान रेल कर्मियों ने गाड़ी में लगे आग को देखा.

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

रेल कर्मियों ने मालगाड़ी में लगी आग को देखने के बाद तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. आग को देखने के बाद तुरंत ही मालगाड़ी को रोक दिया गया. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. साथ ही टीम ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि इस तरह की घटना होते ही तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी जाए. लेकिन, फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इसका पता लगाया जा रहा है.

Also Read: Bhagalpur Bridge Collapse: पुल गिरने के बाद गार्ड हुआ गायब, NDRF और SDRF की टीम तलाश में जुटी
आग लगने का कारण साफ नहीं

गौरतलब है कि फायर ब्रिगेड की टीम ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. भभुआ रोड के स्टेशन मास्टर सतीश कुमार राय ने कहा है कि मालगाड़ी यूपीएससी से आ रही थी. इसमें कोयला भरा हुआ था. यह मालगाड़ी कोयला लेकर आ रही थी. इसी दौरान इसमें आग लग गई. भभुआ रोड स्टेशन पर ही इस आग पर काबू पाया गया. वहीं, अब आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: इस साल शुरू हो सकता है पूर्णिया एयरपोर्ट का काम, जानें अबतक क्या-क्या हुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें