बिहार: कटिहार में अपराधियों ने मां सहित दो बच्चों की हत्या की, ट्रिपल मर्डर से इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार के कटिहार जिले में अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के कारण इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. लोगों में दहशत का माहौल है.
Bihar News: बिहार के कटिहार जिले में स्थित बलिया बेलौन में अपराधियों ने सोए अवस्था में मां, बेटी व बेटा की गला रेत कर हत्या कर दी है. ट्रिपल मर्डर की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. यह पूरा मामला जिले के कदवा प्रखंड के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के बेलौन पंचायत के वार्ड छह सिंहपुर गांव की है. यहां पर मंगलवार की देर रात सोए अवस्था में अपराधियों में मां, बेटी और बेटा की गला रेत कर हत्या कर दी. इस घटना में मां, सदफ जरीन (35 वर्ष), बेटी, फाया फिरोज (10 वर्ष), सौतन का बेटा फैजान फिरोज (पांच वर्ष) शामिल है. इनकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी है.
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
यह तीनों एक ही कमरे में सो रहे थे. जबकि, सौतन खानम खातुन दूसरे कमरे में सोयी हुई थी. पति फिरोज आलम गांव में मुहर्रम का खेल देखने गया था. घटना कैसे हुई किसी को पता नहीं है. मोहर्रम का खेल देखकर पति देर रात करीब दो बजे घर लौट कर आने के बाद तीनों को मृत अवस्था में पाया. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना अगल बगल के लोगों को मिलते ही रात में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. बलिया बेलौन पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गयी.
Also Read: मुजफ्फरपुर के आशुतोष शाही हत्याकांड की वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू, CID ने रीक्रिएट किया मर्डर सीन
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुबह होते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना वाले कमरे में लोगों के आने जाने पर पुलिस ने रोक लगा दी है. फोरेंसिक टीम को सूचना दी गयी है. फोरेंसिक टीम की जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कुछ कारणों का पता चल पायेगा. घटना स्थल पर बलिया बेलौन, सालमारी, तेलता थाना की पुलिस तैनात है. एसडीपीओ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये हैं. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस लोगों से अपील कर रही है.
Also Read: बिहार में आई फ्लू ने बढ़ाई टेंशन, पटना के अस्पतालों में पहुंच रहा हर पांचवां मरीज कंजंक्टिवाइटिस की चपेट में
घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
इस घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. ट्रिपल मर्डर की सूचना लोगों को मिलते ही भीड़ उमड़ पड़ी. इस घटना से सभी अचंभित हैं. अपराधियों ने इस तरह की घटना को क्यों अंजाम दिया इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं लोग कर रहे हैं. घटना की हर तरफ निंदा हो रही है. घटना से लोगों में काफी आक्रोश है और पुलिस से अभिलंब अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. फॉरेंसिंग टीम के पहुंचने का भी लोगों ने इंतजार किया. वीभत्स घटना की जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिंग टीम को बुलाया गया है. फॉरेंसिंग टीम के आने का इंतजार किया गया. पुलिस उम्मीद कर रही है कि फॉरेंसिंग टीम की जांच में कोई सुराग मिलेगा. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
अपराधियों ने घर में घुसकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल, मामले का खुलासा नहीं हो सका है. इसके साथ ही अभी घटना का कारण भी साफ नहीं है. बताया जा रहा है कि जब तीनों घर में सो रहे थे, तो अपराधियों ने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंचे SDPO बारसोई पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम नाथ राम ने घटना के संबंध में जानकारी दी. इन्होंने बताया है कि महिला के शव पर ज्वलनशील पदार्थ का दुर्गंध आ रहा है. माचिस और धारदार हथियार के साथ-साथ हत्यारे ने बहुत सारे साक्ष्य को घटनास्थल पर छोड़ा है. प्रारंभिक जांच जारी है कि हत्यारा कौन और किस वजह से हत्या की गई इसका पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि मृतका सफद जोरेन फिरोज की पत्नी थी. जिसके दो बच्चों की भी गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि घटना मंगलवार देर रात करीब एक बजे के बीच हत्या हुई है. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही इलाके के लोग भी इस घटना से काफी हैरान हैं. साथ ही लोग डरे हुए है.