Bihar News: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर गांव स्तर पर बनी टीम, जानें क्या है प्लानिंग
कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के साथ ही गांव में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीम का गठन किया गया है.
Bihar Corona News कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार सरकार एक्शन मोड में है. इसी के मद्देनजर वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के साथ ही गांव में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीम का गठन किया गया है. दरअसल, राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गांव, टोला एवं स्लम क्षेत्र में चलंत टीम बनाकर स्क्रीनिंग करने का निर्णय लिया गया है.
बिहार सरकार के दिशा-निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में समाज कल्याण विभाग ने तैयारी की है. पूर्व से ही विभाग अपने मोबाइल वैन के जरिए कोविड टीकाकरण में जुटा है. इस वैन से ही स्क्रीनिंग भी किया जायेगा. इसकी शुरुआत सोमवार से जिलों में होगी. सभी वैन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहेंगे.
विभाग के मुताबिक चलंत टीम ग्रामीण इलाकों में जांच का दायरा बढायेगी. वहीं, छोटे बड़े सभी स्लम में रहने वाले सभी परिवारों का स्क्रीनिंग किया जायेगा. टीम को इस काम के लिए हर दिन जगह चिन्हित कर वहां के लोगों की जांच करने व रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.
टीम कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की स्क्रीनिंग करेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से पुराने मरीजों का रिकॉर्ड लिया गया है. जिसके बाद टीम उन सभी मरीजों के पास भी जायेगी, ताकि उन लोगों की स्क्रीनिंक कर हिस्ट्री बनाया जा सकें.
Also Read: Bihar News: मां राबड़ी देवी के जन्मदिन पर पत्नी राजश्री के साथ नजर आए तेजस्वी यादव, जानें क्या कहा