Loading election data...

जम्मू के बस हादसे में बाल-बाल बची लखीसराय की लाडो, काल को भी हराकर निकली जिंदा

Bihar News: जम्मू-कश्मीर के भीषण सड़क हादसे में बिहार के लखीसराय जिले की बच्ची बाल-बाल बच गई हैं. मंगलवार को बच्ची के मौत की खबर सामने आई थी. दरअसल, टाउन थाना क्षेत्र के कोरिया गांव निवासी मुकेश शर्मा की दो वर्षीय पुत्री लाडो उर्फ लाडली को मृत मान लिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2023 4:51 PM

Bihar News: जम्मू-कश्मीर के भीषण सड़क हादसे में बिहार के लखीसराय जिले की बच्ची बाल-बाल बच गई हैं. मंगलवार को बच्ची के मौत की खबर सामने आई थी. दरअसल, टाउन थाना क्षेत्र के कोरिया गांव निवासी मुकेश शर्मा की दो वर्षीय पुत्री लाडो उर्फ लाडली को मृत मान लिया गया था. बता दें कि लखीसराय से परिवार बच्ची का मुंडन कराने के लिए जा रहा था. अब, बच्ची के चाचा को जानकारी मिली है कि उनकी भतीजी लाडो जिंदा है.

मुहल्ले वासियों में खुशी की लहर

बच्ची के चाचा मंजीत ने बताया कि मृत ललिता को वहां से फोन पर लाडो बता दिया गया था. जिससे कि उन्होंने कन्फ्यूज होकर लोगों को लाडो की मौत की जानकारी दी. चाचा मंजीत ने बताया कि लाडो सड़क हादसे में घायल थी. इसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उसे एक शीशा चुभ गया था. उन्होंने यह भी बताया कि लाडो के जिंदा रहने की सूचना आने पर उनके परिजन के साथ ही मुहल्ले वासियों में खुशी की लहर है. सभी का यही कहना है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय. यह बात यहां सही साबित हो गई है.

Also Read: BSSC CGL- 3 PT का रिजल्ट जारी, कट ऑफ ने चौंकाया, यहां चेक करें परिणाम..
बच्ची के जीवित होने पर परिजनों ने ली राहत की सांस

घटना में मुकेश के दो वर्षीय पुत्री लाडो उर्फ लाडली के मौत की खबर थी. लेकिन, मंगलवार की देर रात उसके घायल होने की सूचना पहुंची. जिसके बाद परिजनों ने उसके जीवित होने पर राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि लाडो के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए लखीसराय से 33 लोग सहित अमृतसर से कुल 75 लोग एक बस में सवार होकर कटरा जा रहे थे. जिसके बाद मंगलवार की सुबह बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने व कई लोगों की मौत की खबर आई. फिलहाल, बच्ची के जिंदा होने की खबर से सभी खुश है.

Next Article

Exit mobile version