Bihar News: बिहार में मद्य निषेध विभाग में बड़े पैमाने पर दारोगा, एएसआई व इंस्पेक्टर का तबादला हुआ है. इस मामले में विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल की ओर से निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि 10 अवर निरीक्षक, 38 सहायक अवर निरीक्षक और निरीक्षक का ट्रांसफर हुआ है. दूसरी ओर राज्य के पांच आईपीएस अधिकारी हैदराबाद के सरदार वल्लभव भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 26 जून से चलने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होंगे. यह ट्रेनिंग प्रोग्राम सात जुलाई तक चलेगा.
हैदराबाद में चलने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम में एस रविन्द्रण, आर. मलर विझि, डां. अमित कुमार जैन, एसआर नायक और अनिल किशोर यादव शामिल होंगे. गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है. वहीं, दो वरिष्ट आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के एडीजी रैंक के अधिकारी एस. रविन्द्रण और एम आर नायक का ट्रांसफर हुआ है. एडीजी एटीएस रविन्द्र शंकरण को एडीजी बीएसएपी बनाया गया है. एम आर नायक को एडीजी एटीएस की जिम्मेदारी दी गई है.
Also Read: बिहार: सड़क पार कर रही महिला को पिकअप वैन ने मारी टक्कर, शादी में जाने के दौरान दुर्घटना में मौतबता दें कि बिहार विशेष सशष्त्र एम आर नायक को एटीएस का एडीजी बनाया गया है. मालूम हो कि यहां बड़े पैमाने पर दारोगा, एएसआई व इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है. निरीक्षक मद्य निषेद देवव्रत कुमार का तबादला भागलपुर से सीतामढ़ी के लिए कर दिया है. इसके अलावा नालंदा के प्रकाश चन्द्र को भोजपुर मुंगेर के दीपक कुमार सिंह को गोपालगंज भेज दिया गया है. वहीं, पटना के निरीक्षक मद्य निषेध रामप्रीति कुमार का तबादला सीवान हो गया है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार: घरेलू विवाद में महिला ने सास को पीट-पीटकर मार डाला, ससुराल से फरार बहू की तलाश में जुटी पुलिस