बिहार: बगहा के रिहायशी इलाके में तेंदुआ का आतंक, बक्सर में तालाब से निकला 50 किलो का दुर्लभ कछुआ
Bihar News: बिहार के बगहा में जंगल से निकलकर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में पहुंचा. वहीं, बक्सर के एक तालाब से 50 किलो का कछुआ निकला है. रिहायशी इलाके में तेंदुए के पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल है.
Bihar News: बिहार के बगहा में जंगल से निकलकर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में पहुंच गया. वहीं, बक्सर के एक तालाब से 50 किलो का कछुआ निकला है. रिहायशी इलाके में तेंदुए के पहुंचने से लोगों में दहशत है. बगहा में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में पहुंच गया. तेंदुआ को पी तटबंध पर कई लोगों ने देखा है. दरअसल, तेंदुआ तटबंध पर पार कर एक साइड से दूसरे साइड जा रहा था. यह तेंदुआ पिपरासी थाना क्षेत्र के विशुन पुरवा गांव के सामने पीपी तटबंध से गुजर रहा था. तेंदुआ को देखकर कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. वहीं, इस खबर के फैसले ही लोगों में भय का माहौल है. इस घटना की सूचना पीपी तटबंध पर लगे सुरक्षा कर्मियों ने जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता को दी. बगहा में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवर कई बार पहुंच जाते है.
तेंदुआ के दिखने से लोगों में दहशत
सहायक अभियंता बसंत पासवान तक यह जानकारी पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर को दे दी गई है. इस मामले में रेंजर सुनील कुमार ने कहा कि यह तेंदुआ है. इसको रेस्क्यू करने के लिए टीम रवाना हुई है. मदनपुर जंगल से भटकर यह तेंदुआ रिहायशी इलाकों की तरफ चला गया है. इधर, लोगों को सचेत किया जा रहा है कि जिधर तेंदुआ दिखाई दिया है उधर नहीं जाएं. तेंदुए की आने की सूचना पर लोगों में भय हो गया है.
Also Read: बिहार: डेंगू के मिले 100 से अधिक नए मरीज, लोगों की बढ़ी चिंता, जानें किन शहरों में बीमारी का प्रकोप अधिक
तेंदुए के रेस्क्यू का किया जा रहा प्रयास
बगहा के वीटीआर जंगल से निकलकर तेंदुआ रिहायशी इलाके में पहुंच गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. सूचना मिलते ही वनकर्मी रेस्क्यू में जुड़ गए है. इस तेंदुए का लोकेशन ट्रैक कर इसका रेस्क्यू किया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. बता दें कि तेंदुआ भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके में आ जाते है. भोजन और पानी की तलाश में यह अमूमन रिहायशी इलाकों का रुख करते है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि यह तेंदुआ भोजन की तलाश में आया होगा. फिलहाल, इसके रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है.
Also Read: प्रभात खबर बैंकिंग कोलेकियम का उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन, कहा- मिलकर काम करने पर शीर्ष पर पहुंचेगा बिहार
कछुए को देखकर जुटी लोगों की भीड़
इधर, बक्सर के शिव सागर तालाब में 100 साल पुराने कछुए को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. कई लोग कछुए का वीडियो बनाने लगे. कुछ लोग इसे लेकर भागने का प्रयास करने लगे. बता दें कि यहां तालाब से दुर्लभ कछुआ निकलकर सामने आया है. वहीं, पूरी घटना का वीडियो सामने आते ही प्रशासन अधिकारियों की टीम अपने काम में जुट गई. दरअसल, जिले के डुमरांव अनुमंडल के ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सैकड़ों साल पुराने तलाब की उराही हो रही थी. इसी दौरान 50 किलो का 100 साल पुराना कछुआ मिला. इसे बोरे में भरने के दौरान आधा दर्जन लोगों के पसीने छूट गए.
Also Read: बिहार के अलग- अलग जिलों में डूबने से आठ बच्चों समेत दर्जन से अधिक लोगों की मौत, दो बच्चियों की तलाश जारी
दुर्लभ कछुए को पकड़ना दंडनीय अपराध
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारी कछुए की तलाश में जुट गए. अधिकारियों के अनुसार सौ साल पुराने कछुए का ही वजन इतना अधिक हो सकता है. इसे पकड़ कर ले जाना दंडनीय अपराध है. ऐसे कछुए को पकड़ने पर 100 साल तक की सजा हो सकती है. वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्सन एक्ट 1972 के अनुसार शेड्यूल वन के जानवर के साथ ही कछुआ को पकड़ना, बेचना, साथ ही पालना भी कानून अपराध है. इसके अलावा इसे खाना भी अपराध की श्रेणी में आता है. इस मामले में स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि शिवसागर तालाब की उड़ाही हो रही है. इसी क्रम में लोग मछली और कछुआ को लूट रहे थे. इसी क्रम में एक भारी कछुआ तालाब में तैरता नजर आया. इसका वजन करीब 50 किलो था. इसे लेकर कुछ ग्रामीण भाग गए है. इस मामले में थाना प्रभारी के नंबर पर फोन आया. थाने के एसआई सुभाष कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि पुलिस के पास वीडियो आया है. इसके बाद एफआई दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.