गोविंद
गोपालगंज. शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब की बिक्री जारी है. इसकी एक बानगी बिहार के गोपालगंज में मंगलवार को दिखी. तस्करी के लिए शराब लेकर जा रही एक बोलेरो ने युवक को ठोकर मार दिया. जिससे आक्रोशित लोगों ने बोलेरो पर हमला कर दिया. हमलावरों ने जब गाड़ी का दरवाजा खोला तो वो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए. इसके बाद गाड़ी में रखे शराब की बोतलों के लिए लूट पाट मच गई. इसका वीडियो अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार की 24 दिसंबर को गोपालगंज में धर्म सुधार यात्रा को लेकर सभा होनी है.
यह घटना गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा बाजार का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को एक बोलेरो गाड़ी पर शराब की बड़ी खेप लेकर तस्कर जा रहे थे. इसी दौरान महैचा बाजार के समीप तस्करों की बोलेरो ने एक अधेड़ साइकिल सवार को ठोकर मार दी. जिससे साइकिल सवार गिरकर जख्मी हो गया. इससे आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को घेर ले लिया. भीड़ देख ड्राइवर गाड़ी छोड़कर तो फरार हो गया. इसके बाद वहां खड़े लोग गाड़ी में रखे शराब की बोलतों को लूटना शुरु कर दिया. देखते ही देखते कुछ ही पलों में शराब से लदी पूरी गाड़ी को खाली कर दी.
भीड़ इस कदर थी कि लोगों ने गाड़ी के आगे पीछे हर तरह के शीशे तोड़ दिए. गेट को भी खोल दिया और फिर जमकर शराब लूटने लगे. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाप्रभारी अब्दुल मजीद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन, उनके पहुंचने से पहले ही लोगों ने शराब की एक-एक बोतल को लूट लिया.
गोपालगंज में शराब लूटने की पहले भी वीडियो सामने आ चुका है. इसके पहले गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार के पाच बीते 16 दिसंबर को बाइक सवार तस्करों की शराब लूट ली गयी थी. एसपी आनंद कुमार ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी. इस घटना के ठीक पांच दिन बाद शराब लूटने की दूसरी वीडियो सामने आयी है.