Bihar News: संतरे की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, छापेमारी में 50 लाख की शराब जब्त

Bihar News: कैमूर के उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 50 लाख की शराब बरामद की है. तस्कर संतरे की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे.

By Aniket Kumar | December 16, 2024 8:04 PM
an image

Bihar News: कैमूर जिले के उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर भभुआ शहर के सुअरा नदी के पास से छुपा कर लाई जा रही एक ट्रक शराब को विभाग ने जब्त कर लिया है. जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. मौके से ट्रक का चालक भी गिरफ्तार हुआ है, जो राजस्थान का रहने वाला है. पूछताछ में चालक ने दिल्ली से शराब लेकर आने की बात स्वीकार की है. यह शराब नए साल में खपाने के लिए लाई जा रही थी. पूरे मामले को लेकर गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ किया जा रहा है.

गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई

कैमूर के उत्पाद अधीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिला था की शराब से लदा ट्रक कैमूर में आ रहा है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भभुआ शहर के सुअरा नदी के पास उत्पाद विभाग की टीम ट्रक के पीछे लगी और पीछा करते हुए कचहरी रोड के पास ट्रक को जब्त कर लिया गया. मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, लगभग 50 लाख रुपए की शराब जब्त की गई है. 

ALSO READ: Muzaffarpur News: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 109 कार्टून शराब जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

संतरे की आड़ में हो रही थी तस्करी

बताया गया कि ट्रक में संतरा की आड़ में विदेशी शराब की खेप नए साल पर खपाने के लिए लाई जा रही थी. गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है कि डिलीवरी कहां और किसे करना था. उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि चालक को जेल भेजा जाएगा और पूरे मामले की जांच की जाएगी. जो भी इसमें शामिल होंगे, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version