14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: प्रेमिका को घर से भगाने के बाद प्रेमी को जेल, अब शादी से मना करने पर जमकर चली लाठी, जानें पूरा मामला

‍Bihar News: बेगूसराय के कोरैय गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. पुलिस जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले को शांत कराया. बताया जा रहा है कि शादी से इंकार करने के बाद युवक की जमकर पिटाई की गई है.

‍Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित कोरैय गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस घटनास्थल पर जानकारी मिलते के साथ ही पहुंच गई. बताया जा रहा है कि शादी से इंकार करने के बाद युवक की जमकर पिटाई की गई. इस हिंसा में आधे-दर्जन लोग घायल हुए है. लड़की पक्ष से दो युवक मो. मुजीबुर एवं मो. अजमल की स्थिति काफी गंभीर है. इस हिंसा में आधे दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. वहीं, मामला अभी पूरी तरीके से शांत नहीं है.

अस्पताल में घायलों का इलाज जारी

मोहम्मद अली हसन के 40 वर्षीय पुत्र मो. मुजीबुर और मो. शरीफुल के 19 वर्षीय पुत्र मो. अजमत की स्थिति गंभीर है. इन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल, यह सभी आईसीयू में भर्ती है. इनका इलाज जारी है. दरअसल, समस्तीपुर जिला का हिरमिया निवासी युवक मोहम्मद मेहराजुल बेगूसराय के कोरैय गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता था. यहां उसका अपने पड़ोस में रहने वाली युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. यह अपने प्रेम-प्रसंग के चक्कर में फरार हो गए थे. युवक अपनी प्रेमिका के साथ समस्तीपुर चला गया था. यहां इसका घर स्थित है.

Also Read: बिहार के कई खिलाड़ियों ने शतरंज की चाल से विदेशों तक बनाई पहचान, जानें कहां कम फीस में मिलेगी ट्रेनिंग
लड़का और लड़की पक्ष में जमकर मारपीट

युवक और युवती के फरार हो जाने के बाद लड़की के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था. लड़के के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज था. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लड़की पक्ष युवती को अपने साथ घर वापस लेकर आ गए थे. वहीं, अब लड़की पक्ष की ओर से जबरदस्ती शादी करने का दबाव डाला जा रहा है. लेकिन, लड़के पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया है. इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद हुआ. दोनों परिवार के बीच की स्थिति बिगड़ गई. साथ ही लड़का और लड़की पक्ष में जमकर मारपीट हुई.

Also Read: बिहार: कई इलाकों में शहर के करीब पहुंची गंगा, जानें नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर सरकार की क्या है प्लानिंग
घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज

मारपीट की घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज किया गया. युवक को सड़क पर पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की गई. इस मारपीट की घटना में जमकर लाठी-डंडे चले है. लोगों की बेहरहमी से पिटाई की गई. मारपीट की शुरूआत होने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों के सहयोगी भी लाठी और डंडे लेकर पहुंच गए. दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. शादी से इंकार करने के बाद जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक पक्ष में हदीसा खातून, अजमत धुनिया, मो. राजू तथा दूसरे पक्ष के मो. मुजीबउर एवं जाहिदा खातून समेत कई लोग घायल हो गए हैं.

इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद जानकारी मिलते ही गढ़पुरा के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने मामले को सुलझाने का प्रयास किया. काफी प्रयास करने के बाद स्थिति को काबू में किया जा सका. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद चिकित्सक इनका इलाज कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

Also Read: शिक्षक भर्ती में 16 हजार पदों पर दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को मौका, जानें स्थायी निवासी को क्या मिलेगा लाभ
प्रेमी-प्रेमिका व परिजनों की पिटाई

बता दें कि राज्य में मारपीट की खबर अक्सर सामने आती है. कुछ दिन पहले जमुई से खबर सामने आई थी कि जमुई में जंगल में रोमांस करने वाले प्रेमी जोड़े की लोगों ने जमकर पिटाई की थी. प्रेमी जोड़े को जंगल में स्थानीय युवकों ने पकड़ लिया था. इसके बाद उनकी पिटाई की. यह मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का था. इधर बेगूसराय के ही लाखों थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव में प्रेमी-प्रेमिका की जमकर पिटाई हुई है. लड़की, लड़का और लड़के के चार परिजनों पर भी हमला किया गया है. इसके बाद सभी गंभीर रूप से घायल है.

इस मामले में लड़की के परिजनों ने ही उसके साथ मारपीट की है. वह भी घायल है. आरोपी फरार हो गए है. बताया जा रहा है कि युवक प्रेमिका से मिलने गया था तभी प्रेमिका के परिजनों ने उसे देख लिया. घर वालों ने प्रेमी-प्रेमिका की जमकर पिटाई की. इसमें दोनों घायल हो गए. प्रेमी के घर जाकर भी मारपीट हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें