बिहार: प्रेमिका से मिलने फोटो लेकर भटक रहा था प्रेमी, लड़की के घर वालों से ही पूछा पता, जानिए फिर क्या हुआ..
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर का एक युवक फेसबुक पर हुए प्यार और दोस्ती के बाद अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गली- गली घूम रहा था. इसके बाद लड़की के घर वालों से ही उसने लड़की का पता पूछ लिया. बता दें कि यह दलील युवक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर का एक युवक फेसबुक पर हुए प्यार और दोस्ती के बाद अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पटना में गली- गली घूम रहा था. इसके बाद लड़की के घर वालों से ही उसने लड़की का पता पूछ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई है. बता दें कि यह दलील युवक पटना के मनेर का रहने वाला है. एक व्यक्ति ने युवक पर सोने की चेन छीनने का आरोप भी लगाया है. प्रेम प्रसंग में मुजफ्फरपुर के दलित युवक की मनेर में बांधकर पिटाई की गई है. मुजफ्फरपुर के युवक को फेसबुक से मनेर की युवती से प्यार हो गया था. मनेर थाना क्षेत्र के गौरेया स्थान, जीवराखन टोला में प्रेम प्रसंग में 25 वर्षीय दलित युवक को बांधकर जमकर पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. सूचना पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और युवक की जान बचाकर थाने लायी. मामले में एक व्यक्ति उस पर सोने की चेन छीनने का आरोप लगाता रहा.
पिटाई के बाद युवक को थाने में लाने के बाद युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. जहां से उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर निवासी नरेश पासवान के पुत्र कन्हाई पासवान को सोशल मीडिया पर फेसबुक से मनेर की एक युवती से पहले दोस्ती हुई. उसके बाद एक- दूसरे के मोबाइल नंबर लेकर आपस में बातचीत करते करते यह दोस्ती प्यार में बदल गयी.
Also Read: पटना होते हुए समस्तीपुर से मुंबई तक दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, इन स्टेशनों पर ठहराव, देखें शेड्यूल
युवक की बांधकर हुई जमकर पिटाई
जानकारी के अनुसार चार दिन पहले प्रेमिका ने प्रेमी कन्हैया को फेसबुक के माध्यम से मैसेज किया की यहां आकर मुझे अपने साथ ले चलो. इसके बाद युवक अपनी प्रेमिका के बताये पते पर पहुंचा. मगर प्रेमिका का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. तीन दिन तक लगातार उस इलाके में प्रेमिका की फोटो दिखा कर खोजने के बाद उसका पता नहीं चल सका. देर शाम युवक ने प्रेमिका के परिजनों को ही फोटो दिखा उसके बारे में पूछा. इसके बाद घरवाले व ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाकर व बांधकर जमकर पिटाई की. थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि युवक लड़की से मिलने आया था. उसी दौरान मारपीट हुई है, लेकिन अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई आवेदन नहीं आया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: बिहार: गंगा नदी में डूबी नाव, करीब दर्जन भर लोग थे सवार, लापता की तलाश में जुटी SDRF की टीम
मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ा
इस घटना में पुलिस ने युवक की जान बचाई है. इधर, मुजफ्फरपुर के मोतीपुर महना रोड स्थित एक चूड़ा मिल के समीप मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को इसे सौंप दिया गया. वहीं दो बदमाश बाइक से कूद कर फरार हो गये. जख्मी बदमाश को सीएचसी में इलाज कराने के बाद पुलिस थाने ले गयी, जहां इससे पूछताछ की जा रही है. लोगों ने बताया कि महना चौक से किसी व्यक्ति का मोबाइल छिनतई कर बदमाश मोतीपुर बाजार की ओर भाग रहे थे. इसी दौरान महना से किसी ने कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. तब लोगो ने घेराबंदी कर बाइक को रोक कर उसे पकड़ लिया. उसके बाद एक बदमाश ने लोगों पर पिस्टल तान दी, जिसे पकड़ कर पिस्टल के साथ बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया. थानेदार मुकेश कुमार ने हथियार मिलने की बात से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ की जा रही हैं.
Also Read: बिहार के इस मंदिर में सालों से जल रही है अखंड दीप, भारी संख्या में आते हैं भक्त, जानिए इसके पिछे की मान्यता
महिलाओं के साथ हुई मारपीट
पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के बंडोह पर गांव में खेत में पानी पटाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया. पीड़ित महिला राधिका देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि रामकुमार राय ने जानबूझकर उनके कोवी लगे खेत में पानी पटा दिया, जिससे उनकी फसल खराब हो गयी. इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया. राधिका देवी ने पुलिस को बताया है कि घर में कोई नहीं था तब रामकुमार राय और उनके परिवार के शैलेंद्र कुमार, गुड्डू कुमार, नीतीश राय समेत अन्य घुस आये और उनकी बहू और उनके साथ मारपीट की. इतना है नहीं दोनों लोगों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. शोर मचाने पर सभी भाग गये. गौरीचक थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.