बिहार: मधुबनी में नहाने के दौरान तालाब में डूबी पांच बच्चियां, तीन की मौत, दो का अस्पताल में इलाज जारी

Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले में स्थित पंडौल थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चियों की तालाब में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. जबकि, दो बच्चियों का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सभी बच्चे एक ही परिवार के थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 12:31 PM

Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले में स्थित पंडौल थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. जबकि, दो बच्चियों का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सभी बच्चे एक ही परिवार के थे. तीन बच्चियों की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसरा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार सलेमपुर गांव स्थित एक तालाब में कुछ बच्चे नहाने गये थे. इसी दौरान अचानक सभी गहरे पानी में चले गये और डूब गये.

ग्रामीणों ने बच्चियों को तालाब से निकाला बाहर

इसके बाद बच्चों की आवाज से ग्रामीण वहां पहुंचे. ग्रामीणों ने सभी बच्चों को बाहर निकाल कर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों को देखते ही मृत घोषित कर दिया. दो बच्ची को लोगों ने सही सलामत पानी से बाहर निकाला. बता दें कि एक बच्ची को इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया गया है. मधुबनी मेडिकल अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी है. इसका नाम खुशी परवीन है.

नाना के घर आई थी मृतका

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृत बच्चों में 12 वर्षीय साबरीन परवीन,10 वर्षीय गुलफशा परवीन पिता फैयाज अहमद एवं 6 वर्षीय रिफत परवीन पिता मो. जिलानी सलेमपुर शामिल हैं. जबकि, सलमपुर निवासी मो. आलम की पुत्री खुशी परवीन का इलाज चल रहा है. मृतक बच्चों के अभिभावकों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. मालूम हो कि मृतक बच्ची साबरीन परवीन एवं गुलफशा परवीन रहिका थाना क्षेत्र के खरौआ गांव निवासी फैयाज अहमद की पुत्री थी. यह अपने नाना सलेमपुर गांव निवासी मो.आलम के यहां अपनी मां के साथ आयी थी. जिन्हें दिल्ली जाना था. उनके पिता दिल्ली में रहकर कामकाज करते हैं. वहीं, एक बच्ची सलेमपुर निवासी आलम की पुत्री थी. तीन बच्ची के मौत के बाद सलेमपुर गांव सहित आस-पास का क्षेत्र गमगीन बना हुआ है.

Also Read: Bihar Weather: पटना में झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, जानें मानसून का पूरा अपडेट

Next Article

Exit mobile version