बिहार: खगड़िया में पत्नी व बेटियों को मारकर सनकी शख्स ने की खुदकुशी, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार के खगड़िया जिले के मानसी थाना अंतर्गत मानसी नगर पंचायत के एकनियां गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव बरामद किया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मुन्ना यादव ने अपनी तीन बेटियों समेत पत्नी की हत्या कर दी.
Bihar News: बिहार के खगड़िया जिले के मानसी थाना अंतर्गत मानसी नगर पंचायत के एकनियां गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव बरामद किया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मंगलवार की देर रात मुन्ना यादव ने पत्नी से हुए विवाद के बाद अपनी तीन बेटियों समेत पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी पुजा देवी 38 वर्षीय की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है. तीन बेटी की हत्या गला रेत कर ही की गई है. इसके बाद खुद भी उसने आत्महत्या कर ली. शख्स ने पेड़ पर जाकर गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. वहीं, इसके दो बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई है.
पत्नी से विवाद के बाद दिया घटना को अंजाम
एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ सुमित कुमार समेत कई थानों की पुलिस एकनियां पहुंच चुकी है. जानकारी के अनुसार जिस घर से शव बरामद हुआ है, उसे सील कर दिया गया है. फॉरेंसिक टीम को घटना की सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि मुन्ना यादव हत्या के मामले में फरार चल रहा था. उसके घर आने पर पत्नी कहती थी कि बेटियों की शादी कैसे होनी. मंगलवार की रात भी वह अपने घर आया था. इसके बाद उसका उसकी पत्नी से विवाद हुआ. बताया जाता है कि पत्नी सरेंडर करने के लिये दबाव बना रही थी.
Also Read: बिहार में ऑनर किलिंग: प्रेम विवाह से नाराज भाई ने चलती कार में बहनोई को मारी गोली, बहन को भी मारने का प्रयास
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मुन्ना यादव से उसकी पत्नी का बेटियों की शादी को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उसने अपनी पत्नी समेत बेटियों की हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगा ली. डर से उसके दो बच्चे फरार हो गए. फिलहाल, इन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों बच्चे डरे हुए है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. साथ ही मामले की जांच में पुलिस जुटी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: NEET Result 2023: बिहार के 64000 से ज्यादा छात्र सफल, शशांक कुमार को 14वीं और शशांक सिन्हा को मिली 20वीं रैंक